धार: शराब कारोबारी रिंकू भाटिया पर 10 हजार का इनाम, IAS पर हमले का है आरोपी

इंदौर निवासी शराब कारोबारी रिंकू भाटिया पर धार पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया है। जानकारी के अनुसार अभी कुछ दिन पूर्व ही कुक्षी में हुए IAS अधिकारी नवजिन पंवार और तहसीलदार राजेश भिड़े पर हमले को लेकर रिंकू भाटिया को पुलिस ने आरोपित बनाया था।

धार — सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर निवासी शराब कारोबारी रिंकू भाटिया पर धार पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया है। जानकारी के अनुसार अभी कुछ दिन पूर्व ही कुक्षी में हुए IAS अधिकारी नवजिन पंवार और तहसीलदार राजेश भिड़े पर हमले को लेकर रिंकू भाटिया को पुलिस ने आरोपित बनाया था

शराब कारोबारी के घर मे दबिश भी दी गई थी

 

उक्त प्रकरण में धार पुलिस ने देर रात इंदौर शराब कारोबारी के घर मे दबिश भी दी थी,पर आरोपित भाटिया के ना मिलने से पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। धार जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आदित्य प्रताप सिंह जी ने शराब कारोबारी रिंकू भाटिया पर 10 हजार का इनाम रखे जाने की पुष्टि ।

शराब माफियाओं से रहे हैं पुराने रिश्ते

 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर के शराब कारोबारी रिंकू भाटिया के प्रदेश के कई शराब माफिया से पुराने संबंध रहे हैं। उल्लेखनीय है कि शराब माफिया सुखराम कनेश के द्वारा गत 13 सितंबर को की जा रही शराब की तस्करी में जो शराब निर्यात की जा रही थी वो भी रिंकू भाटिया के ठेके से ही भेजी गई थी।

Leave a Comment