नशामुक्ति अभियान अंतर्गत खरगोन शहर के दो तम्बाकू कारखानों और 1 प्रतिष्ठान को किया सील

खरगोन से करण चरोले की रिपोर्ट

खरगोन 17 अक्टूबर 22/मादक पदार्थ व अवैध शराब के खिलाफ जारी प्रदेशव्यापी अभियान में अब तंबाकू गुटखा (Tobacco gutkha) को भी शामिल किया जा रहा है। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam mishra) ने आज कहा कि तंबाकू गुटखा के तय मानकों को पूरा नहीं करने वाले व अवैध रूप से गुटका बेचने वाले किसी भी कारोबारी को बख्शा नहीं जाएगा

नशामुक्ति अभियान अंतर्गत खरगोन शहर के दो तम्बाकू कारखानों और 1 प्रतिष्ठान पर कार्यवाही की गई है। सोमवार को हुई कार्यवाही में प्रारम्भिक जाँच में 42 लाख रुपये से अधिक की तम्बाकू जब्त की गई। एसडीएम श्री ओमनारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया खंडवा रोड स्थित तीन मंजिला सुनसान मकान और खसखसवाड़ी क्षेत्र के मकान च गोडाउन में तम्बाकू का जखीरा पकड़ा गया है। खसखवाड़ी मकान के सामने ही स्थित एक प्रतिष्ठान की पूरी जांच अभी भी बाकी है। सोमवार की कार्यवाही में सिर्फ खंडवा रोड स्थित कारखाने से 5932 किलो तम्बाकू जब्त की गई है। जिसका बाजार मूल्य 42 लाख रुपये से अधिक होना सम्भावित है। जबकि खसखासवादी के मकान व गोडाउन से 83 बोरे तम्बाकू के पाए गए है। इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा विभाग के अलावा ड्रग, नापतौल, श्रम नगर पालिका, एमपीईबी, पुलिस और राजस्व विभाग शामिल रहे।

 

बिना अनुमति के तीन मंजिला सुनसान मकान में चल रहा था अवैध कारखाना

 

एसडीएम श्री सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर श्री कुमार के निर्देश पर कार्यवाही की गई है। खंडवा रोड स्थित तीन मंजिला सुनसान मकान की जाँच की गई तो पाया कि तीनों मन्जिल पर श्रमिकों द्वारा तम्बाकू पैकिंग या इससे जुड़े कार्य किये जा रहे थे। यहां करीब 30 श्रमिकों द्वारा कार्य करते पाए गए। इसमें श्रम विभाग द्वारा लेबर एक्ट में भी प्रकरण बनाया गया है। इसी तरह नापतौल विभाग द्वारा ब्रजेश टोबेको तम्बाकू विक्रेता की जांच करने पर तम्बाकू के पैकेटों पर अनियमितता पाए जाने पर एवं असत्यापित काटे का उपयोग करने पर अधिनियम की तहत प्रकरण दर्ज किया गया। यहां मिस ब्रांड के तम्बाकू के पैकेट पाए गए। मौके पर नगर पालिका द्वारा अनुमति के दस्तावेज मांगे जाने पर प्रस्तुत नही किये जा सके। इस परिसर में फायर सेफ्टी का कोई सिस्टम भी नही पाया गया। साथ ही आवासीय परिसर का व्यावसायिक उपयोग किया जाना पाया गया है।

भारी संख्या में टेक्स चोरी की जांच जारी,

घरेलू मीटर का व्यावसायिक उपयोग

 

जांच के दौरान कई तरह की अनुमति मांगी जाने पर किसी तरह की अनुमति के दस्तावेज उपलब्ध नही कराये गए। मौके पर टैक्स इंस्पेक्टर को भी बुलाया गया। ऐसी जानकारी है कि भारी संख्या में टैक्स चोरी भी की गई है। इसकी पृथक से जांच जारी है। साथ ही एमपीईबी विभाग ने पाया कि घरेलू मीटर का उपयोग व्यवसायिक रूप में किया जा रहा था। इस सम्बंध में विभाग ने प्रकरण बनाये। तीन स्थानों को सील कर दिया गया है।

 

Leave a Comment