



संवाददाता करण चरोले
खरगोन 12 अक्टूबर 2022। मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश श्री शिवराज सिंह चौहान एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब आदि के विरुद्ध विशेष नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण जोन इंदौर श्री राकेश गुप्ता, पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन श्री तिलक सिंह व पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थानों द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं व नशे की हालत में वाहन चलाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा समस्त होटल, ढाबो की सघनता से चेकिंग कर अवैध शराब को जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना भगवानपुरा की अवैध मादक पदार्थ गांजा खेत में लगाने वाले के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई।
कपास की फसल के बीच लगा रखे थे अवैध गांजे के पौधे;गांजे के 115 पौधे वजनी 170 किग्रा पुलिस ने किए जप्त
गत दिवस मंगलवार मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम काबरी दुधवा पाल्या का राकेश उर्फ गुड़िया ने अपने खेत मे कपास की फसल के बीच मे अवैध गांजे के पौधे लगाए हुए थे। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र पंवार एवं श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भगवानपुरा रमेश भास्करे व उनकी टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर तस्दीक दी गई। बताए स्थान पर कपास की फसल के बीच अवैध रूप से गांजे के पौधे लगे मिले। इस संबंध में खेत मालिक से पूछने पर बताया कि कि इन्हें लगाने की कोई अनुमति नहीं ली गई है।
इसके पश्चात आरोपी राकेश उर्फ गुड़िया पिता रूप सिंह जाति बारेला निवासी काबरी दुधवा पाल्या को गिरफ्तार किया गया। खेत से गांजे के अवैध पौधे कुल 115 जिनका वजन 170 किग्रा है। वहीं गांजे के अवैध पौधे जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।