नशे के खिलाफ रतलाम पुलिस का अभियान 

रतलाम- रतलाम में अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब के विरुद्ध, विशेष अभियान चलाया गया है व अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब की बिक्री, सार्वजनिक स्थानो पर शराब का सेवन, सर्वजनिक स्थानो पर धूम्रपान करने वालो पर पुर्णतः अंकुश लगाए जाने हेतु सख्त निर्देश दिये गए हैं ।

जिसके अंतर्गत विगत 24 घंटो मे रतलाम शहर में निम्नलिखित कार्यवाही की गई है :-

अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए रतलाम शहर में कुल 6 स्थानो पर पुलिस द्वारा दबिश देकर 6 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है व कुल 33.14 लीटर शराब को जप्त किया गया है । जिसकी अनुमानित किमत करीब 5 हज़ार रूपय है ।

सार्वजनिक स्थानो पर बैठ कर शराब का सेवन करने वाले 5 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 

सार्वजनिक स्थानो पर धूम्रपान करने वाले 18 व्यक्तियों के विरुद्ध COTPA एक्ट के अंतर्ग कार्यवाही कर 3600/- रूपय का समन शुल्क प्राप्त किया गया है ।

शराब पीकर वाहन चलाने वालो के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है ऐसे स्थान जिनपर शराब पीकर असामाजिक तत्व इकट्ठे होते है ऐसे कुल 21 स्थानो पर चेकिंग की कार्यवाही की गई है ।

20 स्थानो पर जनता के बीच नशा मुक्ति हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया । इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्रो में कुल 25 होटल लॉज आदि की चेकिंग की गई है ।

इस कार्यवाही का मुख्य उदेश्य अवैध मादक पदार्थो से संबन्धित गतिविधियो पर पूर्ण तः अंकुश लगा कर समाज को नशे की विभीषिका से बचाना है ।

नशा मुक्ति अभियान में आम जनमानस की भागीदारी हेतु हेल्प लाइन नंबर 7049127232 जारी किया गया है, जिसपर आम जनता निर्भीक होकर अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की सूचना कॉल या व्हाट्स एप के माध्यम से दे सकती है । सूचनाकर्ता की जानकारी गोपनीय रखी जावेगी ।

Leave a Comment