निर्माणाधीन कार्यो को गुणवत्तायुक्त एवं समय सीमा में करे पूर्ण- कलेक्टर डॉ. फटिंग  badwani news

निर्माणाधीन कार्यो को गुणवत्तायुक्त एवं समय सीमा में करे पूर्ण-कलेक्टर डॉ. फटिंग

बड़वानी 02 फरवरी 2024/ बच्चे देश का भविष्य होते है, और बेहतर शिक्षा के माध्यम से बच्चों का भविष्य सुधारा जा सकता है। बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए शासन द्वारा कक्षा केजी से लेकर 12 तक की शिक्षा एक ही जगह पर देने के लिए सीएम राईज स्कूल बनवाये जा रहे है। अतः शासन की योजना को साकार करने के लिए स्कूल गुणवत्तायुक्त एवं समय सीमा में बनाया जाये। जिससे कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके।

 कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते शुक्रवार को ग्राम दांतेदवाड़ा में निर्माणाधीन सीएम राईज स्कूल का निरीक्षण करते हुए कही। इस दौरान कलेक्टर ने निर्माण ऐजेंसी के पदाधिकारियों से नक्शे के माध्यम से जाना कि कहां पर कौन सा भवन बन रहा है।

उन्होने निर्माण ऐजेंसी के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य का गुणवत्तायुक्त हो, किसी भी स्थिति में क्वालिटी के साथ समझौता नही किया जाये। साथ ही भवन की बेहतर तराई भी की जाये, जिससे की मजबूत भवन बनकर तैयार हो सके। इस दौरान उन्होने यह भी निर्देशित किया कि स्कूल में पानी की व्यवस्था के लिए जल निगम की लाईन को भी जोड़ा जाये। 

आंगनवाड़ी में बनाये किचन गार्डन 

 विकासखण्ड पानसेमल के दौरे के दौरान कलेक्टर ने ग्राम मोयदा में प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के तहत बन रहे आंगनवाड़ी भवन का भी निरीक्षण किया। तथा निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार को निर्देशित किया कि आंगनवाड़ी भवन समय सीमा में पूर्ण हो तथा आंगनवाड़ी भवन में अनिवार्य रूप से किचन गार्डन भी बनाया जाये। जिससे कि बच्चों को पौष्टिक एवं जैविक सब्जियां प्राप्त हो सके। 

मार्च माह तक पूर्ण करे खेतिया अस्पताल का निर्माण 

 दौरे के दौरान कलेक्टर ने खेतिया में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने पीआईयू की अधिकारी श्रीमती आरती यादव को निर्देशित किया कि भवन का कार्य काफी समय से चल रहा है। अतः इसके निर्माण कार्य को मार्च माह तक पूर्ण कर भवन विभाग को हस्तांतरित किया जाये। जिससे कि क्षेत्र के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके। 

 निरीक्षण के दौरान पानसेमल एसडीएम श्री रमेश सिसोदिया, जनपद पंचायत सीईओ श्री महेश पाटीदार, तहसीलदार श्री हितेन्द्र भावसार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

##badwani

##singhamexpress

Leave a Comment