शिक्षक पिता ने 15 साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी. इस हत्या को आत्महत्या दर्शाने के लिए उसके शव को पेड़ पर लटका दिया. बाद में सबूत मिटाने के लिए जला दिया. मामले की प्राथमिकी मृतका की मां ने अपने पति के विरुद्ध दर्ज कराई है. मृतिका की मां ने बताया कि पति का एक महिला के साथ अवैध संबंध था. इस बात की पता चलने पर बेटी ने विरोध किया तो उसे मौत के घाट उतार दिया.
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के एटा जिले का है. कोतवाली क्षेत्र के गांव गणेशपुर में रविवार रात की ये घटना है. शकुंतला ने बताया कि उसके पति ब्रजवासी के एक महिला के साथ अवैध संबंध हैं. इसकी जानकारी 15 साल की बेटी नीलू को हो गई थी. 22 अगस्त की रात उसकी कहासुनी पिता के साथ हो गई. यह बात रात करीब 2 बजे की है. नीलू के विरोध को देखते हुए ब्रजवासी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. बाद में घर के पास नीम के पेड़ पर शव को लटका दिया. शकुंतला ने बताया कि रात करीब 3 बजे उसकी आंख खुली तो नीलू को मृत अवस्था में देखा. इसके बाद वहां पहुंचे ब्रजवासी ने गांव के अन्य लोगों की मदद से साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को जला दिया.
सीओ जलेसर इरफान नासिर खान ने बताया कि महिला की तहरीर पर उसके पति के विरुद्ध हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है. शुरुआती पड़ताल में मामला अवैध संबंधों का पाया गया है. आरोपी की पुत्री इसका विरोध कर रही थी, जिसके चलते उसकी हत्या गला दबाकर की गई है. आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है.
पुत्री की हत्या करने वाले ब्रजवासी के अवैध संबंध आठ साल से चल रहे थे. संभवत इसकी जानकारी पत्नी को थी. वह किसी तरह बर्दाश्त करती रही, लेकिन जब पुत्री को पता लगा कि उसे सहन न हुआ. विरोध किया तो पिता ने उसकी ही जान ले ली. आरोपी ब्रजवासी एक इंटर कॉलेज में प्राइवेट नौकरी करता है. वह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र है. उसकी शादी 17 साल पहले शकुंतला से हुई थी. सबसे पहली संतान नीलू हुई. इसके बाद दो पुत्र पैदा हुए. नीलू अभी कक्षा 11 में पढ़ रही थी.