



पाटी में आयोजित हुआ आयुष मेला
बड़वानी 01 जून 2023/ आयुष विभाग द्वारा 01 जून को पाटी ग्राम पंचायत परिसर में आयुष मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का शुभारंभ श्री मनोज दांगी जनपद सदस्य एवं सरपंच मुकेश पटेल द्वारा किया गया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ एचएस तोमर से प्राप्त जानकारी अनुसार मेला में सिकल सेल एनीमिया की निशुल्क जांच कर 40 से अधिक रोगियों कि जांच की गई। जिसमें 3 रोगी सिकल सेल एनीमिया पॉजिटिव रहे । इस आयोजित मेले में विभाग द्वारा आयोजित होने पर स्वास्थ्य परीक्षण, औषधि पौधों का वितरण, योग दिवस हेतु हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान पर पंजीयन, एनसीडी स्क्रीनिंग,स्वर्णप्रशन संस्कार आदि स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया गया, जिसमें कुल 488 व्यक्ति लाभान्वित हुए।
Post Views: 392