पात्र गुरूकुल इंटरनेशनल स्कूल अंतर्विद्यालयीन प्रतियोगिता में प्रथम

 बड़वाह – नर्मदा सहोदय स्कूल खरगोन के तत्वाधान में अंतर्विद्यालयीन प्रतियोगिता सांइस क्विज का आयोजन श्री कंवर तारा पब्लिक हायर सेकेन्डरी स्कूल मण्डलेश्वर में शनिवार को किया गया।जिसमें पात्र गुरूकुल इंटरनेशनल स्कूल बड़वाह के छात्रों ने अपनी बु़िद्धमत्ता का परिचय देते हुए जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त किया।इस अंतर्विद्यालयीन प्रतियोगिता में विद्यालय के विनीत गुर्जर 8जी हरिओम चैहान 8जी अनुभव मंडलोई 7जी पार्थ दुबे 6जी ने अपनी प्रतिभा से विद्यालय एवं माता-पिता का नाम रोशन किया।विद्यार्थियों की इस सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक द्वय प्रवीण पारख, किरण पारख, एवं संस्था के प्राचार्य पुरूषोत्तमराव येले एवं उपप्राचार्य योगेन्द्र सिंह मंडलोई, दीपक सक्सेना, पी आर ओ क्षितिज दुबे एवं समस्त पात्र गुरूकुल परिवार शुभकामनाऐं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Comment