पुरानी रंजिश ने ली युवक की जान, कई बार बैट से सर पर हमला कर मारा Indore Crime News

Indore Crime News : इंदौर में आरोपित ने एक युवक की पुरानी रंजिश के चलते बैट से सर पर कई बार हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। युवक की पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए

                आशुतोष परमार

 

विजय नगर थाना क्षेत्र में मुक्तिधाम के सामने वाली सड़क पर पुरानी रंजिश में आरोपित ने सोमवार को 24 वर्षीय आशुतोष परमार निवासी छोटी खजरानी को सिर पर बैट से कई बार हमला किया। इसके बाद आशुतोष को लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग निकला। गंभीर हालत में स्वजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक घटना शाम छह से सात बजे के बीच की है। जांच में पता चला कि पुलिस में मुखबिरी की बात पर ऋषभ गुर्जर नामक युवक ने हमला किया है। मृतक की पत्नी इशिका ने आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश के चलते ऋषभ और अन्य ने हत्या की है। सुबह आशुतोष के पास फोन आने पर वह चला गया था। इसके बाद मेरे पास कोई फोन नहीं आया। शाम को किसी ने सूचना दी कि आशुतोष मुक्तिधाम के पास पड़ा है।

आरोपी को शंका थी कि युवक पुलिस की मुखबिरी करता है

 

आरोपी को शंका थी कि आशुतोष पुलिस की मुखबिरी करता है, इसीलिए वह बार-बार पकड़ा जाता है। इसी के चलते उसने अपने दोस्त कपिल व्यास को आशुतोष को बुलाने के लिए उसके घर भेजा। जब वे दोनों आए तो मुक्तिधाम में पार्टी की। फिर विवाद किया और बल्ला मारकर उसकी हत्या कर दी। युवक के बड़े भाई आशीष परमार ने पुलिस को बताया कि मेरे घर पर कपिल व्यास नामक युवक आया। वह आशुतोष को बुलाकर ले गया। शाम 7.30 बजे कपिल का फोन आया कि तुम्हारा भाई मर चुका है। सायाजी मुक्तिधाम के पीछे लाश पड़ी है। आकर ले जाओ। जब हम पहुंचे तो भाई का शव पड़ा था। हम उसे तत्काल एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके सिर पर चोट के निशान थे। हमें डॉक्टरों ने बताया कि उसे बल्ले से मारा गया है। मेरे भाई को कपिल और ऋषभ गुर्जर ने साजिश से मारा है। परिजन के अनुसार आशुतोष गाड़ियां धोने का काम करता था। उसकी शादी हो चुकी है और एक बच्चा भी है।

 

 

Leave a Comment