बड़वानी 01 मई2023/ग्रीष्मकाल में संभावित पेयजल संकट की स्थिति से निपटने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल समस्या निवारण हेतु कन्ट्रोल रूम का गठन किया गया हैं। कन्ट्रोल रूम प्रातः 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक कार्य करेगा। जिसका दूरभाष क्रमांक 8349531731 है। कन्ट्रोल रूम के प्रभारी श्री प्रितम डावर उपयंत्री बड़वानी रहेंगे।
पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री आरके नवीन से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय पर कार्यरत कन्ट्रोल रूम में प्रथम षिफ्ट श्री सूरजसिह चैहान – दूरभाष पर (प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक) मो.नं. 9993468607 तथा द्वितीय षिफ्ट में श्री धर्मेन्द्रसिह चैहान- (दोपहरः 2.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक) मो.नं. 9753304678 कार्यरत रहेंगे।
उन्होने बताया कि जनपद स्तर पर भी पेयजल समस्या निवारण हेतु कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। विकासखण्ड राजपुर के लिए श्री लोकेष सोलंकी उपयंत्री विकासखण्ड मो.नं 9669638728 तथा श्रीमति सरिता चैहान विकासखण्ड समन्वयक मो.नं. 9893502509, विकासखण्ड ठीकरी के लिए विकासखण्ड ठीकरी – श्री महेष कनाष उपयंत्री विकास खण्ड मो.नं 9893716245 तथा श्रीमति तेजल यादव विकासखण्ड समन्वयक मो.नं 9691775593, विकासखण्ड बडवानी के लिए कु. तरूणा सोलंकी उपयंत्री विकासखण्ड मो.नं 9630288595 तथा श्री अनिल चैधरी विकासखण्ड समन्वयक मो.नं. 9179276283, विकासखण्ड पाटी के लिए श्री नवलसिंह ब्राहमणे उपयंत्री विकासखण्ड मो.नं 9977188432 तथा श्री विजय सिंह पटेल विकासखण्ड समन्वयक मो.नं. 7869887292 तथा विकासखण्ड सेंधवा श्री षिवनारायण छापरिया उपयंत्री मो.नं 8839043975 तथा श्रीमति सुनिता बडौले विकासखण्ड समन्वयक मो.नं.9009108127, विकासखण्ड निवाली श्री षिवनारायण छापरिया उपयंत्री मो.नं 8839043975 तथा कु दीक्षा गुप्ता विकासखण्ड समन्वयक मो.नं.9753510445, विकासखण्ड पानसेमल – देवेन्द्र चैहान उपयंत्री विकासखण्ड मो.नं 9630781751 तथा श्रीमति क्रांति देषले विकासखण्ड समन्वयक मो.नं .9685352827 पर ग्राम पंचायतों में होने वाली पेयजल समस्या से संबंधित शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
#Badwani news
#sunil malviya
#singhamexpress