रतलाम से संतोष तलोदिया की रिपोर्ट
रतलाम -म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा मध्य प्रदेश पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022 पेसा नियम 2022 के प्रति जन जागरूकता के लिए कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के नेतृत्व में पेसा एक्ट के नियमों एवं अधिकारों के प्रति व्यापक जन जागरूकता हेतु सैलाना व बाजना विकासखण्ड मुख्यालय पर मुख्यमंत्री नेतृत्व विकास पाठयक्रम के छात्र-छात्राओं के उन्मुखीकरण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, विकासखण्ड समन्वयक सैलाना श्री रतनलाल चरपोटा, विकासखण्ड समन्वयक बाजना श्री निर्मल अमलियार उपस्थित रहे।
जिला समन्वयक श्री विजयवर्गीय ने बताया कि गौरव दिवस 15 नवंबर से प्रदेश में पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022 लागू कर दिए गए। इसमें अनुसूचित क्षेत्रों की ग्रामसभा को सशक्त बनाया गया है। पेसा के नियमों में जल-जंगल-जमीन, श्रमिक और संस्कृति संरक्षण का पंचामृत है, ग्राम पंचायत बाजार-मेलों का प्रबंधन करेगी व विकास की बनाएगी कार्ययोजना, पेसा नियमों और अधिकारों के प्रति जागरूकता के लिए सभी छात्र-छात्राओं को अपने-अपने ग्राम में जागरूकता कार्यक्रम करने के लिए कहा गया। कार्यशाला को विकासखण्ड समन्वयक श्री निर्मल अमलियार, श्री रतनलाल चरपोटा तथा परामर्शदाताओं के द्वारा भी संबोधित किया गया।
Post Views: 286