पोषण पखवाड़ा
Khargon news:- sunil malviya
कलेक्टर श्री Shivraj Singh Verma के निर्देशन एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. वासुदेव आसलकर के मार्गदर्शन पोषण पखवाड़ा अंतर्गत बुधवार को आंगनवाडी केन्द्र मोटापुरा, लोहारी तथा आयुर्वेद औषधालय मिटावल द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र 2 भावसिंगपुरा में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत कुपोषित बच्चों को क्षीर बला तेल से मालिश एवम धात्री माताओं एवं गर्भवती महिलाओं, किशोरी बालिकाओं का परीक्षण कर औषधी वितरित की गई एवं आहार विहार सम्बन्धी जानकारी दी गई। पोषण पखवाडा अंतर्गत आयुष विभाग के डॉक्टरों ने मोटापुरा आंगवाडी के 120, भावसिंगपुरा के 58 तथा लोहारी आंगनवाडी केन्द के 37 सहित कुल 215 रोगियों को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधियों वितरीत की गई।
#Khargon news
#sunil malviya
Post Views: 357