प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार रथ को कलेक्टर श्री सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

खण्डवा :: किसान 31 जुलाई तक करा सकते है फसलों का बीमा
————
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिले के अधिक से अधिक किसानों की खरीफ फसलों का बीमा कराने के लिए प्रचार प्रसार रथ को मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय से कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ 15 अगस्त तक जिले के सभी विकासखंड के ग्रामों का भ्रमण कर किसानों को खरीफ फसलों का बीमा कराने के लिए प्रेरित करेगा और बीमा योजना की जानकारी बताएगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत ऋणी व अऋणी कृषक खरीफ-2022 की फसलों का बीमा 31 जुलाई तक करा सकते है। इस दौरान उप संचालक कृषि श्री के.सी. वास्केल, सहायक संचालक श्रीमती कविता गवली, इंश्योरेंस कंपनी के जिला प्रतिनिधि श्री भूपेंद्र पालीवाल और आई.टी.सी मिशन से श्री शेलेन्द्र सिंह जादोन, श्री राहुल पाटीदार मौजूद थे।

Leave a Comment