



बड़वानी 10 नवंबर 2023/दिव्यांग क्रिकेट संगठन मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित होने वाले अंतर संभागीय प्रहलाद दिव्यांग ट्रॉफी का सातवां मैच ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल ग्राउंड इंदौर में खेला गया। जहां सतपुड़ा डिवीजन इंदौर की टीम ने इंदौर शहर की टीम को 69 रन से हराया। ज्ञात हो कि सतपूड़ा डिवीजन इंदौर की टीम में बड़वानी, खरगोन, धार, अलीराजपुर जिले के ग्रामीण दिव्यांग खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
सतपुड़ा डिवीजन के कप्तान शेर सिंह चौहान ने बताया कि हमने इंदौर शहर की टीम के आगे 144 रनों का लक्ष्य रखा, जवाब में इंदौर शहर की टीम मात्र 12 ओवर में 75 रन बनाकर आउट हो गई । हमारे घातक गेंदबाज अनिल चौहान को चार विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस अवसर पर इंदौर डिविजन दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख जयप्रकाश मिश्रा ने ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट कोचिंग का आभार जताया एवं बताया कि जिस प्रकार से जन सहयोग दिव्यांग क्रिकेट को मिल रहा है निश्चित तौर पर आने वाला समय दिव्यांग खिलाड़ियों का है। सतपुड़ा डिवीजन की जीत पर अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी जितेंद्र वाघ एवं अंतर्राष्ट्रीय पंजा कुश्ती पहलवान मनोज पटेल एवं श्रीकांता विकलांग सेवा ट्रस्ट झाकर के दिव्यांग बच्चों एवं पदाधिकारी ने बधाई दी।
