



बड़वाह- खंडवा करण चरोले
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल सोमवार को बड़वाह पहुंचे। शहर के सेस ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने सांसद पाटिल के सामने बड़वाह को जिला बनाने की मांग रखी। सदस्यों ने कहा कि बड़वाह नगर की अधोसंरचना को देखते हुए बड़वाह में जिला बनने की पूर्ण क्षमता रखता है। बड़वाह अथवा ओंकारेश्वर नाम देकर सनावद, ओंकारेश्वर, महेश्वर, धामनोद को जोड़ते हुए बड़वाह को ज़िला बनाया जाए तो अति उत्तम होगा। इसके साथ ही रेलवे की सुस्त रफ्तार की तरफ भी ध्यान आकर्षित किया जाए। बड़वाह नगर को बड़ी रेल लाइन की सौगात तो मिली लेकिन काम पूर्ण न होने से सड़क मार्ग पर यातायात का दबाव अधिक हो रहा है। ऐसे में शीघ्रता से रेल्वे की बड़ी लाईन के कार्य को पूर्ण करने की आवश्यकता है। रेल्वे का मात्र सनावद से महू तक का 50 कि.मी. तक का ही रेल मार्ग शीघ्र बनाने की आवश्यकता बताते हुए मांग जल्दी पूरी करने की अपेक्षा की गई।
वहीं इन्दौर से इच्छापुर तक रोड नवीनीकरण किया जा रहा है उसमें यातायात और दुर्घटनाओं की अधिकता को देखते हुए काटकूट फाटा बड़वाह से मोरटक्का पुल तक का रोड प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले बनाए जाने की कार्यवाही की जाने की मांग की है।