भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालयके आसपास स्थित निवासियों से संपर्क कर अनिवार्य रूप से मतदान करने का अनुरोध किया गया। Badwani news

आमु आखा होमिसा वोट कोरतला छे, ने ओवी कोरसू

बड़वानी 09 नवम्बर 2023/ भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय पाटी में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए महाविद्यालय के आसपास स्थित निवासियों से संपर्क कर अनिवार्य रूप से मतदान करने का अनुरोध किया गया।

महाविद्यालय के स्टाफ और विद्यार्थियों द्वारा आवली रोड़ पर मोरे फलिया के परिवार से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि वह मतदान करते हैं।

महाविद्यालय के स्टाफ और विद्यार्थियों द्वारा आवली रोड़ पर मोरे फलिया के परिवार से चर्चा की

महाविद्यालय स्वीप गतिविधि की नोडल प्रभारी प्रो अंजूबाला जाधव ने बारेली बोली में मतदान सुबह जल्दी करने का कहा जिससे कि उनका काम भी प्रभावित न हो, तो  एक वृद्ध ने बताया कि आमु आखा होमिसा होर चुनाव मा वेगा उठीन तिकड़ी नाखणे जातला छे, ने हिमी बी टिकड़ी नाखणे पोक्को जासू।

 महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ परवेज मोहम्मद ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के निर्देशानुसार महाविद्यालयीन इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब द्वारा विगत कई सप्ताह से मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है इसी तारतम्य में सामुदायिक स्तर पर वोटरों से संपर्क कर अनिवार्य रूप से मतदान का आग्रह किया गया। महाविद्यालय की छात्रा दुरलिया और लखा ने स्थानीय भाषा में भी मतदान का महत्व समझाया ।

इस संपर्क कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ नारायण पाटीदार, प्रो राजू औसारी, प्रो भारत सिंह चौहान, शिवजी, कनसिंह, सखाराम विद्यार्थियों में रूपाली वर्मा, टीना हरवाल, तरूणा वर्मा, बिल्लौरसिंह, सियाराम आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment