सनावद करण चरोले
आज दिनांक 7 अक्टूबर को भारतीय किसान संघ सनावद बड़वाह एवं भीकनगांव तहसील कार्यकारिणी के नेतृत्व में किसानों द्वारा सनावद तहसीलदार को कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें कृषि उपज मंडी बेड़िया जो देश की सबसे बड़ी मंडी है जिसमें किसानों को माल रखना माल तुलाईं में बहुत परेशानी है जमीन का समतलीकरण न होने के कारण भीड़ अधिक होती है इसलिए मंडी प्रतिदिन चालू रखी जावे
भारतीय किसान संघ दि उग्र आंदोलन कि चेतावनी
जिसके विरोध में भारतीय किसान संघ द्वारा ज्ञापन दिया गया है तथा 10 दिन का समय दिया गया है 10 दिन के अंदर ज्ञापन में लिखित समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो संगठन द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी
बैठक में भारतीय किसान संघ संभाग अध्यक्ष श्याम सिंह पवार जिला मंत्री मुकेश पटेल जिला उपाध्यक्ष गजानन बांके सनावद तहसील अध्यक्ष आनंद राम चौधरी जिला सदस्य कड़वा जी नांदिया के साथ लगभग 500 किसान उपस्थित थे चेतावनी दी गई है चेतावनी पर अमल नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।