मतदान दिवस 17 नवम्बर को रहेगा सामान्य अवकाश
राज्य शासन से प्राप्त आदेश अनुसार कलेक्टर श्री तरूण राठी द्वारा बताया गया कि परक्राम्य लिखित अधिनियम (निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट्स एक्ट), 1881 (1881 का क्रमांक 26) की धारा 25 के स्पष्टीकरण द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, राज्य शासन द्वारा संपूर्णं मध्यप्रदेश में विधानसभा आम चुनाव 2023 के सिलसिले में दिनांक 17 नवम्बर 2023 (शुक्रवार) को मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
राज्य शासन द्वारा जारी आदेश अनुसार विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए मतदान के दिन दिनांक 17 नवम्बर 2023 (शुक्रवार) को संपूर्णं मध्यप्रदेश में सामान्य अवकाश रहेगा
मतदान के लिए मतदाता पर्ची अधिकृत दस्तावेज नही है,
ईपिक के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र के माध्यम से मतदाता कर सकेंगे मतदान
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण राठी ने बताया कि इस बार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए मतदाता ईपिक के अलावा 12 अन्य दस्तावेजों के माध्यम से मतदाता पहचान के लिए मतदान के समय मतदान का प्रयोग कर सकेंगे।जिनमें
(1)ईपिक कार्ड (वोटर आईडी कार्ड)
(2)आधार कार्ड,
(3)मनरेगा जॉब कार्ड,
(4)बैंक या डाक घर की फोटोयुक्त पासबुक,
(5)श्रम मंत्रालय का स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
,(6)ड्राइविंग लाइसेंस,
(7) पैन कार्ड,
(8)एनपीआर के तहत, भारत के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड
(9) भारतीय पासपोर्ट,
(10)फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज़
(11)फोटोयुक्त सेवा पहचान कार्ड (केंद्र या राज्य सरकार का जारी किया गया),
(12)सांसदों/ विधायकों / एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र एवं
(13)दिव्यांग कार्ड (यू डी आई डी) शामिल हैं।
इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के लिए मतदाता पर्ची अधिकृत दस्तावेज नही है।
जिले की चारों विधानसभाओं में मतदाताओं को वितरित की गयी मतदाता पर्ची
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण राठी ने बताया कि जिले में मतदाता पर्ची (वोटर पर्ची) के अंतर्गत दिनांक 15 नवम्बर 2023 तक कुल 9 लाख 31 हजार 181 का वितरण किया गया, जो कि 99.79 प्रतिशत है।
विधानसभा 28–बमोरी अंतर्गत 224466,
विधानसभा 29–गुना अंतर्गत 234534,
विधानसभा 30-चांचौड़ा अंतर्गत 236225
विधानसभा 31-राघौगढ़ अंतर्गत 235956
मतदाता सूची वितरित की गयी हैं।
उल्लेखनीय है कि सभी मतदाताओं को पहली बार क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची का वितरण किया जा रहा है। क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची के माध्यम से मतदाता अपने मतदान केन्द्र का क्रमांक, राज्य और जिले का हेल्पलाइन नम्बर जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कर सकेंगे।