



दादाजी मंदिर के निर्माण और विकास को लेकर कल आएगा आर्किटेस्ट
सवांददाता कृष्णा गुप्ता
खंडवा/मध्यप्रदेश-श्री दादाजी मंदिर का निर्माण और क्षेत्र का विकास उज्जैन के महाकाल लोक के तर्ज पर किए जाने के लिए चार आर्किटेक्ट की टीम 27-28 दिसंबर को दादाजी मंदिर आएगी। टीम में स्मार्ट सिटी उज्जैन के कंसलटेंट सहित मंदिर ट्रस्ट, छोटे सरकार और पटेल सेवा समिति के अलावा शासन स्तर से आर्किटेस्ट टेस्ट भी शामिल रहेंगे। पहले यह टीम 26 27 दिसंबर को आने वाली थी। इसके लिए 19 दिसंबर को कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में निर्णय लिया गया था। टीम के सदस्य मंदिर में लाल पत्थर और मार्बल का कहां और कितना इस्तेमाल होगा यह तय करेंगे। इसके साथ ही मंदिर का विकास महाकाल लोक की तरह कराने के लिए भी संभावनाएं तलाशी जाएगी।
Post Views: 264