महापौर द्वारा नवलखा एवं तीन इमली बस स्टैंड एवं आसपास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण :- indore news

महापौर द्वारा नवलखा एवं तीन इमली बस स्टैंड

 

इंदौर 13 जून 2023। महापौर द्वारा नवलखा बस स्टैंड, तीन इमली बस स्टैंड, साजन नगर, शिव मोती नगर, चितावाद रोड एवं आसपास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रभारी श्री अश्विनी शुक्ल, अपर आयुक्त श्री सिद्धार्थ जैन, महापौर परिषद सदस्य श्री मनीष शर्मा मामा, श्री पार्षद श्री मृदुल अग्रवाल, झोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई एवं अन्य उपस्थित थे।

बस सफाई के दौरान गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बस स्टैंड परिसर में कचरा एवं गंदगी पाए जाने पर तत्काल सफाई कराने और लगातार मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देश दिए। बस द्वारा कचरा गंदगी फैलाने पर बस संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए।

 

कितने कर्मचारी हैं और कितने काम करते है या नहीं इसकी जानकारी ली गई। नौलखा बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित दुकानों में अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखने के लिए निर्देश दिए।

 

क्षेत्रीय पार्षद को लगातार क्षेत्र में मॉनिटरिंग करने एवं कमी पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए।महापौर द्वारा महिला सफाई मित्र से सफाई कार्य के संबंध में जानकारी देते हुए पूछा कि क्या यहा प्रतिदिन सफाई होती है।

महिला सफाई मित्र ने बताया कि सफाई रोज होती है पर बस वाले गंदगी कचरा फैलाते हैं, जिस पर महापौर द्वारा संबंधित अधिकारी को कचरा फैलाने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

महापौर द्वारा तीन इमली चौराहा स्थित बस स्टैंड परिसर का किया निरीक्षण

 

महापौर ने बस स्टैंड परिसर की सफाई व्यवस्था को बेहतर कराने के निर्देश दिए। परिसर में स्थित पानी के प्याऊ की स्थिति ठीक नहीं होने पर अपर आयुक्त दिव्यांक सिंह को प्याऊ को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए।

महापौर द्वारा शिव मोती नगर स्थित उद्यान में किए जा रहे विकास कार्य एवं सौंदर्यकरण कार्यों का भी अवलोकन किया गया।

 

Leave a Comment