महेश जी ढालिया अध्यक्ष स्वच्छता बोर्ड मध्यप्रदेश शासन* के नेतृत्व में रजक धोबी समाज का रखा पक्ष ।

🌹रजक समाज इंदौर 🌹

Rakesh rubal lashakari

आज इंदौर में नगर निगम ने न्यायालय आदेशानुसार कर्बला मैदान धोबी घाट पर विधिपूर्वक कब्जा लिया गया रजक धोबी समाज की यह जमीन इंदौर महाराज यशवंतराव होलकर ने रजक समाज को कार्य करने व परिवार के लिए दी थी जिस पर कब्जा कर ताजिया ठंडा करने लगे व मेला लगाकर वक्फ बोर्ड द्वारा कब्जा जमाया गया था रजक समाज के *श्री महेश जी ढालिया अध्यक्ष स्वच्छता बोर्ड मध्यप्रदेश शासन* के नेतृत्व में रजक धोबी समाज का पक्ष रखा गया, इंदौर महापौर को घाट का अवलोकन व रहने वाले रजक परिवार से मिलवाया गया व भविष्य में रजक समाज को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी आश्वासन दिया गया,

रजक समाज के गणमान्य समाज जन शामिल हुए, जिनमें श्री बुंदेला रजक समाज इंदौर समिति के अध्यक्ष श्री शिवलाल लश्करी जी, इंदौर नगर धोबी संघ की अध्यक्षा श्रीमती शकुंतला बुंदेला जी, मालवीय रजक समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल बारिया जी, पुरबिया रजक समाज इंदौर के अध्यक्ष श्री प्रकाश सिगोडिया जी,श्री वशिष्ठ मालवीय समाज इंदौर के अध्यक्ष श्री मनीष खाटवा गब्बर जी,बसीटा रजक समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री ईश्वर चौहान वकील साहब,रजक संसार न्यूज पेपर के संपादक श्री शिव कोदिया जी,श्री यशवंत लशकरी जी, श्री नवीन वर्मा जी, श्री पंकज बाथम वकील साहब,श्री देवीलाल लशकरी जी,श्री बंसीलाल चौरसिया जी ,श्री राधे श्याम चौहान जी ,श्री ऋषभ बंजारा जी,श्री शुभंम सोलंकी जी,श्री राजू कराड़े जी ,श्री सुनील मालवीय जी,श्री बंटी बाथम जी, श्री उत्तम श्रीवास जी, श्री राजा बुंदेला जी आदि अनेक समाज जन उपस्थित हुए 🙏

Leave a Comment