मांगे पूरी ना होने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा – सरपंच सचिव

रिपोर्ट करण चरोले

बड़वाह–ग्राम पंचायतों में सरपंच-सचिव एवं रोजगार सहायकों की मांगों का निराकरण नहीं होने के कारण संयुक्त मोर्चा सोमवार से अनिश्चितकालीन हडताल पर चले गए। जिससे पंचायतों के समस्त कार्य बंद होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बड़वाह जनपद पंचायत परिसर में संयुक्त मोर्चा हड़ताल पर बैठा हुआ है। उनका कहना है कि हमारी मांगों का निराकरण नहीं होगा। जब तक यह धरना जारी रहेगा। संयुक्त मोर्चा ने बताया कि 11 जनवरी को ग्रामीण स्तर पर कार्य करने वाले सरपंच पंचायत सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा कार्यालय कलेक्टर जिला खरगोन में ज्ञापन के माध्यम से ग्राम पंचायतों के कार्यों में होने वाली समस्याओं के निराकरण कराने हेतु अवगत कराया गया था, किंतु उसके पश्चात भी किसी भी समस्या का निराकरण नहीं किया गया। यही नहीं 17 जनवरी को वापस संयुक्त मोर्चा जिला पंचायत खरगोन द्वारा सरपंच पंचायत-सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायकों के प्रतिनिधि मंडल को चर्चा के लिए बुलाया था। जिसमें बड़वाह के सरपंच संघ ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार वर्मा को वार्तालाप के दौरान कक्ष से बाहर कर दिया है, जो अत्यंत गलत एवं निंदनीय है। साथ ही सरपंच-पंचायत सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायकों की जायज मांगों का भी निराकरण नहीं किया है।

Leave a Comment