मां नर्मदा लघु पंचकोशी यात्रा का तीसरा पड़ाव आज टोकसर में ,30 हजार से अधिक श्रद्धालु है शामिल

सनावद – हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां नर्मदा लघु पंचकोशी यात्रा उत्साह और उमंग के साथ निकल रही है। यात्रा की शुरुआत 4 नवम्बर देवउठनी ग्यारस के दिन ओंकारेश्वर से हुई। यात्रा का समापन 8 नवम्बर को सिद्धिवर कुट ओंकारेश्वर में होगी। जिसमें निमाड़ और मालवा के 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओ परिक्रमा कर रहे हैं। यात्रा में भक्ति भजन कीर्तन के साथ श्रद्धालुओ की प्रसन्नता नज़र दिखाई दे रही है। यात्रा में श्रद्धालुओ द्वारा नर्मदे हर , ओमकार महाराज की जय जैसे नारे जमकर लगाते हैं।

 

तथा यात्रा से संबंधित विभाग केे जिम्मेदार अधिकारी अपने-अपनेे क्षेत्र में यात्रा के अंतर्गत समुचित व्यवस्था करने के यात्रा को निकालने वाले ग्राम स्तर पर प्रशासनिक निर्देशानुसार व्यस्था की गई है। साथ ही जगह जगह धार्मिक स्तर पर चाय नाश्ता भंडारे आयोजन किया गया। आज यात्रा का तीसरा पड़ाव ग्राम टोकसर में है जहा पर श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर एवं मां नर्मदा की भजन संध्या करेंगे। सुबह चौथा पड़ाव के लिए बड़वाह पहुंचेंगे।

Leave a Comment