



नवविवाहितों से नशा मुक्त जीवन बिताने का किया आव्हान
खरगोन/सनावद – मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजनान्तर्गत बुधवार को सनावद कृषि मंडी में विवाह आयोजन हुआ। इस आयोजन में कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा शामिल हुए और उन्होंने जोड़ो को शासन की ओर से प्रदान की जाने वाली 11-11 हजार रुपये की राशि प्रदान की। कलेक्टर श्री वर्मा ने नव दंपतियों को आशीर्वाद देते हुए प्रदेश सरकार द्वारा जिले के साथ प्रदेश के अन्य हिस्सों में हो रहे मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों से लाभ मिलने पर इसे खर्चीली शादी और पैसे की बर्बादी रोकने में मददगार माना। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि सनावद में निर्धन बेटी विवाह योजना के अंतर्गत पहली बार जिले में किसी सामूहिक विवाह के आयोजन में आना हुआ। वही सनावद के मंडी प्रांगण में हुए इस सामूहिक विवाह में अलग ही रंगत दिखाई दे रही है। उन्होंने यहां नवविवाहितों को शासन द्वारा यहां पर बेटियों को 38 हजार कि सामग्री वितरण की। इस दौरान कलेक्टर ने मौजूद नागरिकों से शासन की योजनाओं के अंतर्गत होने वाले मुख्यमंत्री कन्यादान योजना विवाह में इसका लाभ अनेक युवा लेवे इसकी अपील की।
विवाह आयोजन के मुख्य अतिथि विधायक श्री सचिन बिरला ने कहा कि नव दंपत्ति बहने अपने पतियों को नशा एवं अन्य दुव्यसनों से दूर रख कर परिवार के साथ-साथ समाज सेवा में भी अपना योगदान निभाएगी। साथ ही जो भाई आज दूल्हा बने हैं। उनसे आग्रह है कि घर परिवार में रहकर सामंजस्य बनाकर अपने नव दंपत्ति जीवन को सुखमय बनाएं। शासन की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अनेक परिवार के लिए खुशहाली बनकर आई है।
समिति के अध्यक्ष श्री मुन्ना गुर्जर ने बताया कि आयोजन में नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता इंदर बिरला पूर्व सांसद श्री ताराचंद पटेल एसडीएम श्री बीएस कलेश, तहसीलदार श्री शिवराम कनासे, जनपद सीईओ श्री रोहित पचौरी, टीआई श्री एमआर रोमडे सहित नपा के अधिकारी कर्मचारी सहित प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे। सामूहिक विवाह के अंतर्गत 33 बेटियों का विवाह गायत्री परिवार के मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुआ। आयोजन समिति द्वारा सभी नव दंपतियों को दहेज सामग्री के साथ नर्मदा जी का चित्र भेंट किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधि सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं शासकीय विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।