आगर-मालवा, 14 मई/मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजनान्तर्गत प्राथमिक कृषि साख संस्था मर्यादित आगर में समारोह पूर्वक कार्यक्रम आयोजित कर पात्र किसानों से आवेदन फार्म का कार्य प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि श्री कैलाश गवली (काका) दुर्गा शंकर जादम आदि उपस्थित रहे। इस दौरान बैंक शाखा पर्यवेक्षक आगर शहर प्रवीण चौधरी, सहकारिता विस्तार अधिकारी मोहम्मद आरिफ खान एवं संस्था प्रबंधक अशोक कुंभकार मौजूद रहे, जिन्होंने पात्र किसानों द्वारा ब्याज माफी आवेदन भरवाएं गए।
इसी प्रकार तनोड़िया संस्था पर आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि प्रेम यादव व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति कृषकों से आवेदन भरवाएं गए।
मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना में किसानों ने उत्साह पूर्वक भरे आवेदन फार्म
जिले की 55 संस्थाओं पर समारोह पूर्वक भरवाए गए कृषकों से आवेदन
मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 के अंतर्गत रविवार को जिले की 55 प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं पर समारोह पूर्वक योजना के आवेदन भरवाने का कार्य शुरू हुआ। शासन के निर्देशानुसार दोपहर 03:30 बजे के पश्चात एक साथ मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के तहत सेंकड़ों पात्र किसानो द्वारा उत्साह पूर्वक संबधित संस्थाओ मे जाकर ब्याज माफी के आवेदन दिये गये ।
ब्याज माफी योजना के तहत जिले मे दो स्थानों पर जिला स्तरीय कार्यक्रम सुसनेर संस्था एव सोयतकला मे सम्पन्न हुआ । सुसनेर संस्था मे क्षेत्रीय विधायक श्री राणा विक्रम सिंह के मुख्य अतिथ्य मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमे पात्र किसानो द्वारा कार्यक्रम के दौरान ब्याज माफी आवेदन प्रस्तुत किये गये। सोयत कला संस्था मे जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप मे श्री मोहन सिंह गुंदलावदा के द्वारा ब्याज माफी आवेदन जिला बैंक नोडल अधिकरी की उपस्थिति मे पात्र किसानो के आवेदन लिए गये।
इसी प्रकार सम्पूर्ण जिले की संस्थाओ मे स्थानीय जनप्रतिनिधियों व संबधित संस्थाओ के कर्मचारी/अधिकारियों द्वारा पात्र किसानो के ब्याज माफी आवेदन समारोह पूर्वक प्राप्त किये गये ।
सुसनेर कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त सहकारिता श्रीमती सुनीता गोठवाल, सहायक आयुक्त सहकारिता श्री भाटी, संस्था प्रबंधक राणा क्षत्रपाल सिंह व सोयत कला मे बैंक नोडल अधिकारी सुरेश चंद्र शर्मा, शाखा प्रबंधक राणा प्रदीप सिंह व संस्थाओ के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
प्रदेश के अन्नदाताओं को मिला शिवराज सरकार का साथ।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj आज करेंगे मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के आवेदन कार्यक्रम का शुभारंभ। 11 लाख से अधिक किसानों की ₹2123 करोड़ की ब्याज राशि होगी माफ।
दिनांक: 14 मई 2023
समय: अपराह्न 3:30 बजे
स्थान: सागर pic.twitter.com/sVQMV4BiLL— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) May 14, 2023
#kisaan lon
#sunil malviya
#singhamexpress