मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से जिले के 2379 किसानों के खातों में 1 करोड़ 93 लाख से अधिक राहत राशि का किया वितरण 

BAdwani news☆ sunil malviya 

बड़वानी 28 अप्रैल 2023/प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने शुक्रवार को सिंगल क्लिक के माध्यम से जिले की 6 तहसीलों के 2379 किसानों के खातों में 1 करोड़ 93 लाख 38 हजार 704 रुपये की बाढ अतिवृष्टि से हुई फसल क्षति की राहत राशि का वितरण किया।

 

एनआईसी बड़वानी के माध्यम से इस कार्यक्रम का लाईव प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल एवं कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग, अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय एवं किसान भाईयो ने भी देखा।

इस दौरान केबिनेट मंत्री ने जिले के किसान श्री सीताराम रामसिंग को 32 हजार रुपये की राहत राशि, रेवा शंकर भेरूसिंग को 27840 रुपये की राहत राशि, भगवान नारायण को 34800 रुपये की राहत राशि तथा शेरसिंग गुलाबसिंग को 8032 रुपये की राहत राशि का स्वीकृति पत्र भी सौंपा।

इन तहसील के किसानों के खातों में जमा हुई राशि

कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार तहसील बड़वानी के 1635 किसानों के खातों में 1 करोड़ 45 लाख 24 हजार 343 रुपये, तहसील पाटी के 73 किसानों के खातों में 4 लाख 47 हजार 83 रुपये की राशि, तहसील राजपुर के 372 किसानों के खातों में 24 लाख 15 हजार 9 रुपये की राशि, तहसील ठीकरी के 131 किसानों के खातों में 10 लाख 50 हजार रुपये की राशि, तहसील सेंधवा के 115 किसानों के खातों में 6 लाख 1 हजार 5 सौ रुपये की राशि तथा तहसील निवाली के 53 किसानों के खातों में 3 लाख 759 रुपये की राशि का वितरण किया गया।

#

#

#Badwani

Leave a Comment