बड़वानी 28 अप्रैल 2023/मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत कोई भी पात्र महिला न छूटे इसके लिए प्रतिदिन जिले के जनअभियान परिषद के सदस्य, जनसेवा मित्र शिविरों में तथा घर-घर जाकर महिलाओं के ईकेवायसी का कार्य कर रहे है। ईकेवायसी के पश्चात् ही महिला का आनलाईन आवेदन किया जा सकता है।
बड़वानी जिले के विकासखण्ड पानसेमल के खेतिया नगर के वार्ड क्रमांक 4 निवासी श्रीमती कविता प्रकाश जैन के लकवा रोग से ग्रसित होने की जानकारी जनसेवा मित्र श्री गोपाल सोनवणे को लगने पर उन्होने महिला के घर जाकर महिला का ईकेवायसी कर, उनका आनलाईन आवेदन पत्र भी जमा किया। साथ ही महिला के डीबीटी इनेबल्ड एवं आधार अपडेशन के दस्तावेज भी पूर्ण कर बैंक में जमा करने हेतु परिजनों को दिये गये।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने वीसी के माध्यम से यह निर्देशित किया है कि कोई भी पात्र महिला योजना का लाभ लेने से छूटना नही चाहिए। अगर कोई दिव्यांग है या लंबे समय से किसी बीमारी से ग्रसित होकर बिस्तर पर है, तो वे शिविर में नही आ सकती परन्तु जिले में कार्य कर रहा मैदानी अमला तो उन तक जा सकता है। अतः कलेक्टर के निर्देशानुसार जनसेवा मित्र द्वारा महिला का आवेदन आनलाईन किया गया। अब श्रीमती कविता को भी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा।
# laadalee bahana
# Santosh talodiya
#Badwani