



Bhopal news
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने आज श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट उद्यान में पीपल, गुलमोहर और कचनार के पौधे लगाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ आज वरिष्ठ नेत्री श्रीमती माया नारोलिया ने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। अनेक पर्यावरण प्रेमी नागरिकों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी पौध-रोपण किया।
आज पौध-रोपण में सर्वश्री पुनीत जैन, मोनित, निहाल सिंह धाकड़, डॉ. अमित धाकड़, देशराज धाकड़, मनीष धाकड़, शरण तिवारी, मुकेश मेहता, गोवर्धन सोनी, धनराज, गणेश, कमलेश, सुश्री मोनिका जैन, लता मानकर, योगिता, सुनीता, शकुन, माधुरी, लक्ष्मी नारायण गौर भी शामिल हुए।
#OnePlantADay
Post Views: 32