मुरुम का अवैध उत्खनन करते 5 जेसीबी और 5 टैक्टर ट्राली जप्त khargon news

रिपोर्ट करण चरोले

खरगोन 10 जनवरी 23/बड़वाह तहसील के बावी गांव के दो अलग अलग स्थानों से 5 ट्रैक्टर और 2 जेसीबी धाराएं है। बड़वाह तहसीलदार श्रीमती रंजना पाटीदार ने बताया कि दोपहर में दूरभाष पर मिली जानकारी के बाद राजस्व विभाग का अमला मौके पर पहुँचे। यहां बावी की अलग अलग लोकेशन पर जाँच की गई। जाँच के दौरान मौके से 2 जेसीबी अवैध मुरुम का उत्खनन करते पाये गए। जबकि 2 ट्रेक्टर ट्राली में मुरुम भरी पायी गई। 3 अन्य ट्रेक्टर ट्राली भी मौके पर मिली। इन वाहनों को जब्त कर बलवाड़ा पुलिस थाने की अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया है।

Leave a Comment