



मेरी लाइफ – मेरा स्वच्छ शहर #MissionLiFE अभियान अंतर्गत इस विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रीतमलाल दुआ सभागृह, इंदौर में आयोजित कार्यक्रम से माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान वर्चुअल जुड़े।
कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह में अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

शहर में स्थापित RRR सेंटर्स में से चयनित सर्वश्रेष्ठ 03 RRR सेंटर (गुमास्ता नगर, राजकुमार ब्रिज, किला मैदान एवं डीमार्ट परिसर) संचालकों का गोबर से बने RRR मोमेंटो से एवं पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने वाले शहर के नागरिकों का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया सम्मान।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने रामसर साईट (सिरपुर तालाब) का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल निरीक्षण किया।
साथ ही माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आर्द्रभूमि के संरक्षण और प्रबंधन के उद्देश्य से शुरू की गई अमृत धरोहर योजना की क्रियान्वयन रणनीति का शुभारंभ भी किया गया।

पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने हेतु सभी जनप्रतिनिधियों तथा इंटर्नशिप विद मेयर योजना से जुड़े बच्चों ने पोधरोपण भी किया।

इस अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, एमआयसी सदस्य श्री राकेश जैन, पार्षद श्री योगेश गेंदर जी, पार्षद श्रीमती कंचन गिदवानी, पार्षद श्रीमती मुद्रा शास्त्री सहित जनप्रतिनिधिगण तथा प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
विश्व पर्यावरण दिवस पर आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह द्वारा सिटी बस ऑफिस स्थित प्रांगण के बगीचे में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर सिटी बस ऑफिस के स्टाफ द्वारा भी बड़ी संख्या में पौधा रोपण किया
मेरी लाइफ – मेरा स्वच्छ शहर #MissionLiFE अभियान अंतर्गत मनाए जा रहे तीन दिवसीय RRR महोत्सव 3, 4 एवं 5 जून 2023 के तहत न्याय नगर उद्यान में विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर पौधारोपरण किया गया। पौधारोपण कायर्क्रम में विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया, एमआसी सदस्य श्री नन्दकिशोर पहाडिया, एमआसी सदस्य श्री राजेश उदावत, अपर आयुक्त दिव्यांक सिंह एवं गणमान्य अतिथियों ने पौधारोपण किया गया

मेरी लाइफ – मेरा स्वच्छ शहर #MissionLiFE अभियान एवं इस विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मनाए जा रहे तीन दिवसीय RRR महोत्सव 3, 4 एवं 5 जून 2023 के तहत तलावली चांदा तालाब पर जल स्त्रोत स्वच्छता महा-जनभागीदारी अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम में श्री राकेश सोलंकी एवं स्थानीय रहवासियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधारोपण किया गया व स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गई।

मेरी लाइफ – मेरा स्वच्छ शहर #MissionLiFE अभियान अंतर्गत शहर में स्थापित RRR सेंटर पर संग्रहित अनुपयोगी सामग्री से RRR थीम पर तैयार चरखा नवलखा चौराहा पर स्थापित किया गया।

ज़ोन 03 वार्ड 56 अन्तर्गत सेंट्रल जेल के पास आदर्श बैकलेन में स्थानीय रहवासियों की सहायता से #RRRCenter प्रारंभ किया गया …
अपने नजदीकी RRR सेंटर की जानकारी के लिए इन्दौर 311 एप पर जाएं.

मेरी लाइफ – मेरा स्वच्छ शहर #MissionLiFE अभियान अंतर्गत मनाए जा रहे तीन दिवसीय RRR महोत्सव 3, 4 एवं 5 जून 2023 के तहत शहर की स्लम बस्तियों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं रहवासियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधारोपण किया गया व स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गई।

#WorldEnvironmentDay
वृक्षारोपण महोत्सव 2023
आज वार्ड में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में गोयल नगर शनिमंदिर स्वच्छता जनभागीदारी अभियान चलाया गया जिसमें मंडल अध्यक्ष दीपेश पालविया जी एवं तीरथ पाल यादव जी, पवन भार्गव जी, पदम् मित्तल जी, आलोक काकानी, संदीप जैन, रावत जी, मेहता जी, तथा नगर निगम उद्धान दरोगा कमल जी गोयल नगर के रहवासियों की उपस्थिति में विशेष सफाई अभियान किया गया एवं उसके साथ पौधारोपण किया गया

इंदौर छुएगा स्वच्छता का सातवां आसमान