खाद वितरण का मेकेनिज्म विकसित करेंगे एसडीएम
खरगोन – 7 नवम्बर 22 शहर की यातायात सुधारने के लिए कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने टीएल बैठक में मवेशियों की धर पकड़ पर हुई कार्यवाही की अपडेट जानकारी ली। सीएमओ प्रियंका पटेल ने बताया कि पिछले सप्ताह में कुल 42 मवेशी पशु दलों द्वारा पकड़े गए है। इसमें से अभी भी 21 पशु कांजी हॉउस में है। कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि शहर के सुवर पालकों को धारा 144 के नोटिस जारी किए गए हैं। 21 नवम्बर तक का समय दिया गया है। 21 नवम्बर के बाद ऑर्डर जारी किया जाएगा। इस मामले में सभी नगरीय निकायों के सीएमओ को भी निर्देशित किया गया है। मुनादी करने के बाद जारी अधिसूचना के अनुसार दंड करें। कलेक्टर श्री कुमार ने खरगोन नगर में किसी सड़क या सार्वजनिक स्थलों पर कोई मवेशी या पशु दिखाई देता है तो जुर्माने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। टीएल बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, अपर कलेक्टर श्री जेएस बघेल, श्री केके मालवीय तथा सभी एसडीएम व जनपद स्तर के अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।
15 दिनों में मंडी जांच की रिपोर्ट प्रस्तुत होगी
गत दिनों कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम बड़वाह जनपद के भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने बेड़िया मिर्च मंडी का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के समय व्यापारियों ने मंडी निर्माण तथा अतिक्रमण व अन्य मसलों से अवगत कराया था। टीएल बैठक में कलेक्टर श्री कुमार ने जानकारी ली। निर्माण की जांच के लिए एसडीएम श्री बीएस कलेश, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री और मंडी सचिव की समिति बनाई है। समिति को 15 दिनों में अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
खाद वितरण पर राजस्व और कृषि विभाग रखें नजर
टीएल बैठक में रबी के सीजन में कृषकों को खाद की कमी नहीं हो इसके लिए सभी एसडीएम और कृषि विभाग को वितरण व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के लिए नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री कुमार ने सभी एसडीएम से कहा कि सभी अपना मेकेनिज्म विकसित करें। जिससे खाद के लिए लगने वाली लंबी लंबी लाइनों को रोक सके। ऐसी कोई खबर भी आती है तो तुरंत वितरण व्यवस्थाओं को देखे।
सीएम हेल्पलाईन पर लंबित शिकायतों के निराकरण के लिए पृथक से होगी बैठक
टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा की गई। जनजातीय कार्य विभाग, पिछड़ा वर्ग और श्रम विभाग में लंबित शिकायतों के निराकरण के लिए अपर कलेक्टर श्री जेएस बघेल को तीन विभागों की प्रथक से बैठक करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा राजस्व, शहरी अभिकरण और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की शिकायतें ज्यादा संख्या में होने से समय पर 85 प्रतिशत से अधिक प्रतिशत लाने के निर्देश दिए हैं।