



स्वच्छता अभियान के जनक संत श्री गाडगे बाबा देबू जी की 149 वी जयंती पर MR-9 संत गाडगे बाबा चौराहे पर स्थित विश्व की सबसे ऊंची गाडगे मूर्ति पर सर्व रजक समाज इंदौर द्वारा माल्यार्पण किया गया जिसमें नगर के प्रथम नागरिक महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी नगर निगम ईदौर के MIC सदस्य, पार्षद, भाजपा नेता निक्की राय,रजक समाज के गणमान्य वरिष्ठ नागरिक, बसपा पार्टी के कार्यकर्ता, महाराष्ट्र के गाडगे बाबा के अनुयाई, अखिल भारतीय धोबी महासंघ व अखिल भारतीय रजक महासंघ की इंदौर ईकाई आदि अन्य संगठनों व समाज जन उपस्थित रहे, जिसमें विशेष रूप से बुंदेला रजक समाज के अध्यक्ष श्री शिवलाल लश्करी जी,बसीटा रजक समाज इंदौर के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कैलोनिया जी , श्री वशिष्ठ मालवीय रजक समाज अध्यक्ष श्री गब्बरजी खाटवा श्री पुरबिया रजक समाज इंदौर के अध्यक्ष श्री प्रकाश सिंगोडिया जी, श्री धर्मराज लशकरी, श्री यशवंत लशकरी जी, श्री देवीलाल लशकरी जी, श्रीमति उमा लशकरी जी,श्रीमति संगीता लशकरी जी श्रीमति टीना सोलंकी जी आदि अनेक महिलाएं पुरुष उपस्थित हुए सभी का आभार कार्यक्रम आयोजक….. श्री संदीप धर्मराज लशकरी जी ने व्यक्त किया
श्री बुंदेला रजक समाज समिति इंदौर द्वारा संत गाडगे बाबा सभागार मोती तबेला से गाडगे बाबा के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें शहर के संत, महात्मा,प्रमुख गणमान्यजन, राजनैतिक दलों के प्रमुख व रजक समाज इंदौर के सभी समाज जन शामिल हुए, *अध्यक्ष श्री शिवलाल लश्करी व सचिव अतुल आर्य जी* ने बतलाया कि पिछले कई वर्षों से बुंदेला रजक समाज द्वारा शोभायात्रा निकाली जा रही है, सभी आगंतुकों का स्वागत कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा किया गया,ईस अवसर पर गाजे बाजे, ढोल धमाके, डिजे, समाज के आखाड़े के साथ घोड़ा बग्गी में बाबा की तस्वीर रख शोभायात्रा निकाली गई, यात्रा कलेक्टर चौराहा, हरसिद्धि , पंढरीनाथ विभिन्न मार्गों से होते हुए संत गाडगे बाबा सभागार पर समापन हुआ, शोभायात्रा में श्री दादू जी महाराज व गोदवले धाम के गुरु जी श्री राम कोकजे,श्री मोहन सेंगर जी,अशोक चंदूं जी,mic member श्री अश्विनी शुक्ल जी ,भाजायु मोर्च के श्री निक्की राय जी,श्री शेखर बुंदेला जी,श्री कैलाश कनौजिया जी महू भी शामिल हुए,शोभायात्रा का विभिन्न मंचों से स्वागत सत्कार किया गया, इस अवसर पर रजक समाजजनों द्वारा स्वच्छता की शपथ के साथ ही समाजिक कुर्तियों को समाप्त करने की शपथ ली गई,समापन पर आतिशबाजी की गई व भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर रजक समाज के यशवंत लश्करी, अतुल आर्य, दीपक बाथम, देवीलाल लश्करी, बबलू बेजोड़, नवीन वर्मा, रूबल लश्करी, राजेश लश्करी, पंकज बाथम, दिलीप बुंदेला, ओमप्रकाश लश्करी, राजेन्द्र लश्करी खलीफा, मोहन खलीफा, गेंदा लश्करी,रूपेश खरे, दीपक लश्करी, संदीप धर्मराज लशकरी, हेमंत बुंदेला,मोनिक मालवीय,महेश लश्करी, प्रकाश सिंगोड़िया, जगदीश जलोदिया,गब्बर खाटवा, राजेन्द्र कैलोनिया,अनिल बुंदेला, सागर वास्तव, राजा बुंदेला, गिरीश लश्करी, उत्तम श्रीवास, लाला श्रीवास,नितिन सोलंकी, संजु सोलंकी, विशेष रूप से उपस्थित थे ।
#Rajak samaj
#malviya rajak samaj
#sunil malviya
#indore news
Post Views: 104