रतलाम एसपी को मिला राष्ट्रपति वीरता पदक:एसपी अभिषेक तिवारी को मुख्यमंत्री ने किया राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित, नक्सल मुठभेड़ में किया था साहसिक प्रदर्शन

रतलाम – एसपी अभिषेक तिवारी को आज भोपाल में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उन्हें यह पदक प्रदान किया। एसपी अभिषेक तिवारी को यह पदक नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट में एसपी रहते हुए नक्सलियों से मुठभेड़ की दो अलग-अलग घटनाओं में उत्कृष्ट दायित्व निभाने के लिए दिया गया है। इस पदक की घोषणा पिछले वर्ष 2021 में की गई थी। जिसके बाद अब उन्हें इस वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिषेक तिवारी को यह पदक नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट में पुलिस अधीक्षक रहते हुए दो नक्सल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने और साहसिक प्रदर्शन करने के लिए दिया गया है। भोपाल में आयोजित समारोह में पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिषेक तिवारी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा वीरता पदक से सम्मानित किया गया । इस मौके पर रतलाम पुलिस महकमा ही नहीं बल्कि पूरा जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

Leave a Comment