रतलाम शहर में भू-माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई प्रशासन द्वारा 34 पीड़ितों को उनके भूखंडों पर कब्जा दिलाया गया:– Ratlam news

Ratlam News 03 मई 2023/

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में शनिवार को रतलाम शहर में भू-माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। प्रशासन द्वारा शनिवार को 34 पीड़ितों को उनके लगभग 25 करोड़ रूपये मूल्य के करीब 5 बीघा भूमि में स्थित भूखंडों पर कब्जा दिलाया गया। यह कार्रवाई शहर की सूरज मल जैन कॉलोनी के समीप स्थित भूमि पर की गई। इस दौरान कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, एसडीएम श्री संजीव पांडे, तहसीलदार श्री ऋषभ ठाकुर, नायब तहसीलदार श्री केबी शर्मा, श्री मनोज परमार, पटवारी, कोटवार, भूखंड धारक मौजूद रहे।

एसडीएम श्री पांडे ने बताया कि 34 भूखंड धारक लंबे समय से अपने भूखंड पर कब्जे के लिए परेशान थे। पीड़ितों द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर जनसुनवाई तक शिकायत एवं आवेदन किए गए थे। कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व अमले द्वारा भूखंडों की विस्तृत छानबीन करके शनिवार को उनके वास्तविक खरीदारों को भूखंडों पर कब्जा दिलाया गया।

भूखंड पाकर प्रसन्न हुए पीड़ितजनों ने CM Madhya Pradesh श्री Shivraj Singh Chouhan को धन्यवाद दिया

अपने भूखंड पाकर प्रसन्न हुए पीड़ितजनों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया। जिनके सुशासन एवं निर्देश पर पीड़ितों को न्याय मिला, उनको भूखंड मिल सके हैं

 

एसडीएम श्री पांडे ने बताया कि वर्ष 1994 से लेकर उसके बाद तक की अवधि में एहसान मुकाती द्वारा विभिन्न खरीदारों को भूखंड बेचे गए थे, परंतु उनको कब्जा नहीं दिया जा रहा था। अपने भूखंड के लिए लोग परेशान हो रहे थे, आज जब उनको अपने भूखंड का कब्जा मिला है तो उन्होंने मुख्यमंत्री तथा प्रशासन के दिल से धन्यवाद दिया।

कॉलोनी का नाम हमारे मुख्यमंत्री मामाजी के नाम पर रखेंगे

रतलाम में भू-माफिया के विरुद्ध कार्रवाई करके शनिवार को 34 व्यक्तियों को उनके प्लाट पर कब्जा दिलाया गया कब्जा पाकर प्रसन्न हुए आशीष पाटीदार ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा माफियाओं के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई का ही परिणाम है कि हम लोगों को अपने प्लाट पर कब्जा मिल गया है। उन्होंने कहा कि हम अपनी कॉलोनी का नाम अपने प्रिय मामाजी मुख्यमंत्री श्री चौहान के नाम पर मामाजी कॉलोनी रखेंगे

Leave a Comment