राजस्व रिकार्ड में नक्शा सही लेकिन ऑनलाइन रिकार्ड में गलत

तहसीलदार एसडीएम ने नहीं सुनी समस्या तो कलेक्टर के पास आया सोहन

खरगोन – जनसुनवाई के दौरान भगवानपुरा के सोहन ने कलेक्टर श्री कुमार के समक्ष उपस्थित होकर अपनी समस्या बताई। सोहन ने कहा कि कृषि भूमि का मौके पर राजस्व विभाग में नक्शा सही है लेकिन उनकी कृषि भूमि का ऑनलाईन रिकार्ड गलत दर्शाया गया है। तहसीलदार और एसडीएम को समस्या बताने के बावजूद निराकरण नहीं हुआ है। सोहन ने कलेक्टर से कहा कि पटवारी द्वारा भ्रामक जानकारी दी गई है। कलेक्टर ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि तुम्हारी समस्या का निराकरण शीघ्र होगा। सोहन के आवेदन को टीएल के लिए एसडीएम को मार्क किया है।

तहसीलदार 6 माह में नहीं कर पाए निराकरण

बड़वाह तहसील में धनपाड़ा के आवेदक ने रास्ता विवाद को लेकर तहसीलदार को अवगत कराया था। 6 माह बीत जाने के बाद भी निराकरण नहीं होने पर कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर समस्या बताई। वीसी के माध्यम से जुड़े बड़वाह एसडीएम श्री कलेश को निर्देश दिए कि ऐसी छोटी-छोटी शिकायतें तहसीलदार स्तर की है लेकिन जिला स्तर पर आना पड़ रहा है। आइंदा ऐसी शिकायतें प्राप्त हुई तो सम्बन्धित तहसीलदार जिम्मेदार होगा शिकायतों के निराकारण पर जोर दे।

Leave a Comment