राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने जनजागृति ऑटो को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ।khandwa news

Khandwa news राष्ट्रीय डेंगू दिवस 16 मई मगंलवार को सी.एम.एच.ओ. कार्यालय से जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल ने जनजागृति ऑटो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ऑटो के माध्यम से शहरी क्षेत्र में डेंगू के बचाव के प्रति नागरिकों में जन जागरुकता लाने के लिये शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर समझाइश दी जा रही है। साथ ही पम्पलेट भी वितरित किये जा रहे और साथ ही लार्वा सर्वे भी किया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी श्री करण सिंह भूरिया ने बताया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू के बचाव संबंधी शपथ दिलाकर डेंगू के लक्षणों के प्रति जागरुक किया गया।

सी.एम.एच.ओ. कार्यालय में शपथ दिलाई गई

इस दौरान सी.एम.एच.ओ. कार्यालय में शपथ दिलाई गई। साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के आगंनवाड़ी केन्द्रो, टीकाकरण केन्द्रो में भी शपथ दिलाई गई। श्री भूरिया ने बताया कि डेंगू एक वायरल डिसीस यह वायरस एडिज एजेप्टी मच्छर द्वारा रोग उत्पन्न करता है।

 

# khandwa news

#Krishna Gupta

Leave a Comment