



जिला ब्यूरो कृष्णा गुप्ता की रिपोर्ट
खंडवा– राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा सोमवार को जनपद पंचायत परिसर छैगांवमाखन में बेंच कैंप का आयोजन किया गया।
इस दौरान राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. दिव्या गुप्ता, मध्यप्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री द्रविन्द्र मोरे एवं उनकी टीम ने बच्चों के अधिकारों संबंधी आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया। इस दौरान अनाथ बच्चे, एकल माता-पिता वाले बच्चे के प्रकरणों की सुनवाई कर आवश्यकता अनुसार बच्चों को शासन के माध्यम से आर्थिक सहायता, शिक्षा हेतु छात्रावास सुविधा, स्वास्थ्य सुविधा एवं खाद्यान्न सुविधा हेतु प्रकरण स्वीकृत करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त विकलांगता प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, बच्चों के आधार कार्ड बनवाने एवं आधार कार्ड में संशोधन, समग्र आईडी, बच्चों के बैंक खाते खुलवाने हेतु प्राप्त आवेदनों के प्रकरणों का तत्काल निराकरण किया गया।
शिविर में हितग्राही मूलक योजनाओं से संबंधित विभाग शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत ग्रामीण विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, खाद्य विभाग, समग्र आईडी, आधार कार्ड आदि के काउंटर लगाए गए। इस दौरान संबंधित विभाग के जिला अधिकारी तथा विकासखंड अधिकारी, बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य उपस्थित रहे। आयोग के समक्ष कुल 449 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 282 प्रकरणों की सुनवाई की गई और शेष प्रकरणों का निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. दिव्या गुप्ता तथा मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री द्रविंद्र मोरे ने खंडपीठ के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन, पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग को बधाई दी।
इससे पूर्व आयोग की बेंच कैंप का शुभारंभ आयोग की सदस्य डॉ. गुप्ता व अध्यक्ष श्री मोरे ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर आयोग की सदस्य डॉ. गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आग्रह है कि जितने भी दूरस्थ गांव है वहां के बच्चों का निदान अच्छी तरह से हो, चाहे वह आधार कार्ड हो, चाहे वह विकलांगता कार्ड हो, चाहे वो किसी स्कूल में प्रवेश को लेकर हो, चाहे वह किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो। उन्होंने कहा कि आज जो आवेदक शिविर में समस्या लेकर आए है उनका पूरी तरह से निराकरण किया जायेगा। उन्होंने अपील की है कि वे अपनी मन की बात हमें बतायें, आपकी बात को प्रधानमंत्री जी तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने बताया कि आज का दिन हम सब के लिए एक विशेष दिन है जहां पर आमने सामने बैठकर समस्याओं का निदान करेंगे।
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अपर कलेक्टर के.आर. बड़ोले, संयुक्त कलेक्टर सुश्री अंशु जावला, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री विष्णु प्रताप सिंह राठौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शरद हरणे, शिक्षा विभाग, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, सामाजिक न्याय विभाग सहित विभिन्न शासकीय कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।