



INDORE NEWS
सांसद श्री लालवानी, महापौर श्री भार्गव और कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने किया प्रतिभावान दिव्यांग विद्यार्थियों का सम्मान।
समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल इंदौर सक्षम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगों को मिली अनेक सौगात।
सामाजिक न्याय विभाग इंदौर तथा समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल संस्था सक्षम द्वारा गांधी हॉल इंदौर में स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिभावान दिव्यांग विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस समारोह में सांसद श्री शंकर लालवानी, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव और कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने दिव्यांग विद्यार्थियों का सम्मान किया। इस अवसर पर इन्होंने दिव्यांग विद्यार्थियों और दिव्यांग कलाकारों के लिए अनेक सौगात देने की घोषणा की।
इस अवसर पर श्री अजय सिंह तथा संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती सुचिता तिर्की बेक आदि भी उपस्थित थे । सांसद श्री शंकर लालवानी ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांगों के शिक्षण-प्रशिक्षण एवं रोजगार के क्षेत्र में लगातार कार्य किए जा रहे हैं।
महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने संबोधित करते हुए कहा की दिव्यांगों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता है उनकी योग्यता के अनुसार मुख्य धारा से जोड़ा जाये और उन्हें आगे बढ़ने के अवसर दिये जायं। उन्होंने कहा कि नगर निगम आगामी वर्ष से दिव्यांग प्रतिभावान बच्चों की संस्थाओं के लिए एक लाख रुपये की राशि पुरस्कार हेतु प्रावधानित करेगी।
कार्यक्रम में दिव्यांगों को मिली अनेक सौगात
कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज सम्मानित सभी प्रतिभावान बच्चों को रेडक्रास सोसायटी से पाँच-पाँच हजार रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी। इसके साथ ही प्रतिभावान दिव्यांग कलाकारों की कलाकृतिओं को कलेक्ट्रेट में एक निर्धारित स्थान पर प्रदर्शित किया जाएगा। सभी कलाकारों की पेंटिंग, हेंडीक्राफ्ट को एकत्रित करने का कार्य सामाजिक न्याय विभाग को सौंपा गया है। कलेक्टर ने सभी सार्वजनिक शासकीय-अशासकीय भवनों को बाधारहित बनाएं जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा समय-समय पर दिव्यांगों के लिए सुविधाएं प्रदान की जाती हैं,उसका अधिक से अधिक लाभ दिव्यांगजन लें। उन्होंने कहा कि ऐसे शासकीय मैदान जिनमें मेला लगाए जाने की अनुमति दी जाती है वहां अनुमति के साथ यह प्रावधान किया जाएगा कि दिव्यांगों को कम से कम दो स्टाल आयोजक नि:शुल्क अवश्य देंगे।
स्वागत भाषण श्री विक्रम अग्निहोत्री ने दिया। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत श्री अशोक टेमले, श्रीराम घोड़गांवकर, श्री अमित भामावत ने किया। श्रीमती स्वाति धारे ने अपने उद्बोधन में कहा कि सक्षम संस्था 21 प्रकार की दिव्यगंता के क्षेत्र में पूरे देश में कार्य कर रही है।
कार्यक्रम मे किया 60 दिव्यांगो का सम्मान
इस अवसर पर 60 दिव्यांगों का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मोयरा कंपनी प्रतिनिधि, समाजसेवी संतोष साहू एवं सुश्री नमीता दुबे विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मधुर टेमले ने किया। अंत में श्री हर्ष शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
#indore
#socialwelfare