(1)
Laxmi Ji: लक्ष्मी जी धन की देवी हैं. जीवन में हर व्यक्ति धनवान बनना चाहता है. लक्ष्मी जी की कृपा के बिना मनुष्य धनवान नहीं बन सकता है. इसलिए धनवान बनाना है तो ये 5 काम भूलकर भी न करें, क्योंकि लक्ष्मी जी इन कामों को करने वालों को अपना आशीर्वाद नहीं देती हैं.
(2)
आलस- जो लोग आज के काम को कल पर टालते हैं. यानि जो लोग आलसी होते हैं उन्हें लक्ष्मी जी पसंद नहीं करती हैं. ऐसे लोग कभी सफलता प्राप्त नहीं करते हैं. आलस से दूर रहने पर ही लक्ष्मी जी की प्राप्ति होती है.
3
क्रोध- शास्त्रों में क्रोध को सबसे खराब अवगुणों में से एक है. श्रीमद्भागवत गीता में भगवान श्रीकृष्ण भी क्रोध से होने वाली हानियों के बारे में बताते है. क्रोध करने वाला व्यक्ति कभी सम्मान नहीं पाता है हर कोई उससे दूरी बनाना पसंद करता है.
(4)
घमंड- जो लोगा थोड़ी सफलता पाने के बाद घमंड करने लगते हैं यानि अहंकर में डूब जाते हैं. लक्ष्मी जी ऐसे व्यक्ति का साथ बहुत जल्द छोड़कर चली जाती हैं अहंकारी व्यक्ति स्वयं को श्रेष्ठ समझने लगता है. दूसरों का आदर करना भूल जाता है. ऐसे लोगों को लक्ष्मी जी अपना आशीर्वाद नहीं देती हैं.
(5)
लोभ- लक्ष्मी जी को ऐसे लोग कतई पसंद नहीं है जो सदैव लोभ में डूबे रहते हैं. लोभी व्यक्ति स्वार्थी होता है जो सिर्फ अपने हितों का ही ध्यान रखता है. ऐसे लोगों को लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त नहीं होती है.
(6)
नियमों को तोड़ना- लक्ष्मी जी को अनुशासन अधिक प्रिय है जो लोग हर काम को समय पर विधि पूर्वक करते हैं. उनसे लक्ष्मी जी प्रसन्न रहती हैं. लक्ष्मी जी को नियम अधिक प्रिय हैं, जो लोगों का नियमों का पालन कर जीवन यापन करते हैं उन पर लक्ष्मी जी मेहरबान रहती हैं.