सिंघम एक्सप्रेस संवादाता
खरगोन– सनावद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव आली खुर्द के निवासी यशवंत कनाडे पिता देवराम उम्र 25 वर्ष ने लुटेरी दुल्हन की शिकायती आवेदन पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया। यशवंत ने बताया कि एक महीने तक सनावद पुलिस ने कार्यवाही नहीं की तो दुल्हन एवं रिश्तेदारों कि शिकायत करने एसपी महोदय आया हूं।
यह है पुरा मामला
मैने यशवंत पिता देवराम ने 31/12/2022 को सुनीता पति रवि जाति बलाई निवासी सिरलाई बड़वाह द्वारा ज्योति पिता सावन जाति राजपूत उम्र 25 वर्ष निवासी बामखल तहसील कसरावद जिला खरगोन से बड़वाह कोर्ट में स्टांप पर शादी करवाई थी।
इसके पांच दिन बाद 05/01/2023 को जब में आपने घर के पीछे नहाने के लिए गए थे तो मोका पाकर ज्योति घर में रखे नगद 25 हजार रुपए साथ ही सोने की पंचाली कान की झुमकी नाक में पहनने की सोने की नथ की चार चूड़ियां चांदी की पैर में पहनने वाली रमझोल पायजेप लेकर ज्योति भाग गई। जब में नहा कर आंदर देखा तो ज्योति नहीं दिखी उसके बाद जब मैने ज्वेलरी ओर पैसे देखे तो नहीं थे।2 घंटे बाद जब मैने गांव में ढूंढने के बाद ज्योति नहीं मिली तो यह घटना आपनी बहन काली बाई निवासी सिरलाई को फोन पर बताई तो बहन ने कहा कि तेरी पत्नी ज्योति ओर रवि ओर रवि की पत्नी यह कही गए है मैने अभी इनको सिरलाई बड़वाह में देखा।
रवि ने साली बताकर रिश्ता करवाया
यशवंत ने बताया कि मेरी बहन काली बाई निवासी सिरलाई में रहती है। उसी गांव में रवि रहता है जिसने आपनी साली बताकर शादी करवाई थी। शादी के दौरान ज्योति के मामा रतन डावर मांडव धार मौसी उमा बाई निवासी दुधी धामनोद जीजा पंकज सोलंकी निवासी जावरा ने 95 हजार रुपए नगद लिए। रविं को 5 हजार रूपए नगद शादी के नाम पर दिए।
यशवंत की मांग है कि
मुझे न्याय मिले और ऐसे लूट करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई हो।