वर्दी से जागी उम्मीद अभियान अंतर्गत थाना हीरानगर बालक एवं बालिकाओ को नशे के दुष्प्रभाव तथा नशे की लत से बचने हेतु नशामुक्ति कार्यक्रम का किया आयोजन। INDORE NEWS

वर्दी से जागी उम्मीद अभियान अंतर्गत थाना हीरानगर क्षेत्र के झुग्गी एवं झोपड़ी मे निवास करने वाले बालक एवं बालिकाओ को नशे के दुष्प्रभाव तथा नशे की लत से बचने हेतु नशामुक्ति कार्यक्रम का किया आयोजन।

बालक एवं बालिकाओ को नशे के दुष्प्रभाव तथा नशे की लत से बचने के उपाय बताये गये।

               Indore news  इंदौर पुलिस के द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान (वर्दी से जागी उम्मीद) अंतर्गत पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष सिंह के द्वारा इंदौर शहर में नशे के विरुद्ध एक अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत अवैध गतिविधियों पर अंकुश तथा समाज में जागरूकता लाने हेतु नशे के विरुद्ध रैलियां, सभाएँ तथा मोहल्ला मीटिंग करवाई जा रही है तथा संपूर्ण शहर में नशा बेचने वाले ड्रग पेडलर पर भी अंकुश लगाने हेतु जगह-जगह पर दबिशें दी जा रही है तथा सी.सी.टी.व्ही. कैमरों का जाल जन सहयोग से बढाये जाने हेतु प्रयास किया जा रहा है।

कार्यक्रम मे बालक एवं बालिकाओ के साथ जनप्रतिनिधी भी रहे सामिल

इसी तारतम्य में आज दिनांक 22/02/2025 को श्रीमान पुलिस उपायुक्त जोन -03 नगरीय जिला इंदौर श्री हंसराज सिंह एवं अति. पुलिस उपायुक्त (जोन-3) नगरीय इंदौर श्री रामस्नेही मिश्रा के निर्देशन में सहा. पुलिस आयुक्त (हीरानगर) नगरीय जिला इंदौर श्री धैर्यशील येवले एवं थाना प्रभारी हीरानगर पी.एल. शर्मा ने अपने हीरानगर स्टाफ एवं डॉ. इरसाद खान, ड़ॉ. राजदान (मनोवैज्ञानिक चिकित्सक), श्री जय सिंह परिहार सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास इंदौर श्री उज्जवल स्वामी के साथ मिलकर थाना हीरानगर क्षेत्र की झुग्गी एवं झोपड़ी में निवास करने वाले बालक एवं बालिकाओ के साथ नशे के विरुद्ध जागरुकता अभियान का आयोजन किया।

बालक एवं बालिकाओ को कभी नशा न करने की शपथ भी दिलायी गयी।

कार्यक्रम में सभी को नशा मुक्ति भाषण के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावो के बारे मे जागरुक कर सभी को नशे से दूर रहने, नशे से खराब होने वाली मानसिक स्थिति, नशे के प्रभाव से बर्बाद होने वाले परिवार आदि के संबंध मे विस्तृत रुप से बताया गया। कार्यक्रम में नशे के साथ- साथ ही शिक्षा का जीवन में महत्व एवं अच्छी शिक्षा प्राप्त कर आप किस तरह नशे से दूर रह सकते हो के संबंध में भी विस्तृत रुप से बताया गया। सभी ने नशे से दूर रहने एवं कभी नशा ना करने की शपथ ली तथा इस अभियान मे पुलिस का पूरा सहयोग करने का प्रण लिया।

#sunil malviya

#indore police

Leave a Comment

[democracy id="1"]