वायरल हो रही इस तस्वीर में हैं 13 जानवर, खोजो तो जानें

इन दिनों इंटरनेट पर ‘ऑप्टिकल इल्यूजन’ तस्वीरों का जलवा है, जिन्हें सुलझाने के लिए पब्लिक खूब मशक्कत कर रही है। अब हमारे हाथ एक ऐसी फोटो लगी है, जिसे सुलझाने के चक्कर में आपके ‘दिमाग का दही’ हो सकता है। क्योंकि पहली नजर में आपको इस तस्वीर में एक हाथी और गधा ही नजर आएगा! लेकिन जैसे ही आप फोटो को बारीकी से देखेंगे, तो आपको 16 जानवर तो नहीं… पर धीरे-धीरे 5 से 7 जानवर तो नजर ही आ जाएंगे। अगर आपने तस्वीर में छिपे सभी जानवरों को ढूंढ लिया तो भैया आप अपनी पीठ खुद थपथपा लीजिएगा!

हाथी, गधा और कुत्ता ही दिखा क्या?

तस्वीर को सबसे पहले देखने पर आपको हाथी, गधा, कुत्ता, बिल्ली और चूहा बेहद आराम से दिख जाएंगे। अभी भी 8 जानवर बच रहे हैं।

आइए हाथी की सूंड से शुरुआत करते हैं। यहां पर आपको डॉल्फ़िन, चिड़िया का सिर और मगरमच्छ दिख जाएंगे। हाथी की आंख की जगह पर मछली, पूंछ की जगह सांप और पैरों के बीच में झींगा दिख जाएगा।

आंख के बराबर में ध्यान से देखने पर आपको कछुआ और गधे के ऊपर मच्छर दख जाएगा। अगर फोटो में आपको अबतक हाथी और गधा ही नजर आया है, तो आपको ‘हाथी’ के शरीर और हर अंग को बहुत गौर से देखने की जरूरत है। तभी तो आपको कुत्ता, कछुआ, सांप, मछली और मगरमच्छ जैसे जानवर भी दिखने लगेंगे। एक यूजर ने दावा किया कि इस ऑप्टिकल इल्यूजन में कुल 16 जानवर छिपे हैं। उसने एक डायग्राम बनाकर सभी जानवरों को प्वाइंट आउट कर उनके नाम भी बताए हैं।

Leave a Comment