वाहनों से डीजल चोरी करने वाले 3 आरोपी सनावद पुलिस की में, 1 आरोपी फरार

संवाददाता करण चरोले

सनावद – पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलक सिंह द्वारा डीजल और पेट्रोल चोरी पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया था । उक्त निर्देशों के परिपालन मे जिला पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह एवं अति पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । वरिष्ठ अधिकारियों के इस निर्देश पर सनावद थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम सगड़ियाव के पास अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़वाह के विनोद दीक्षित के निर्देशन मे सनावद थाना प्रभारी एम आर रोमडे के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा रात्रि मे वाहनों से डीजल व बैट्री चोरी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही शुरू की ।जिसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया की 8 फरवरी 2023 को फरियादी धनराजसिंह पिता गयाप्रसाद सिलावट उम्र 28 निवासी ग्राम साकल थाना देवनगर जिला रायसेन म.प्र. हाल मुकाम होलकर कालोनी सनावद ने स्थानीय थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी ।जिनसे उन्होंने बताया की फोरलेन रोड़ निर्माण केदारेश्वर इन्फ्रास्टक्चर प्राईवेट लिमिटेड औरंगावाद कम्पनी मे पब्लिक रिलेशन आफिसर के पद पर कार्यरत हूँ। 7 फरवरी को रोड़ पर कार्यरत वाहन टाटा हिटाची 220 कम्पनी की पोकलेन मशीन के ओपरेटर मूरतलाल व कर्वपेवर मशीन के ड्रायवर ने बताया कि पोकलेन मशीन में 240 लीटर डीजल डलवाया था । जिसमे से कार्य करने के बाद करीब 150 लीटर डीजल शेष बचा था । उक्त वाहन को 6 फरवरी की शाम करीब 7.30 बजे मेरे द्वारा खड़ा किया था । तथा कर्वपेवर मशीन को भी वहीं खड़ा किया था। जिसके बाद 7 फरवरी की सुबह करीब 8.00 बजे देखने पर उक्त पोकलेन मशीन से डीजल टेंक का ताला तोड़कर करीब 100 लीटर डीजल कीमती 10 हजार रुपये व कर्वपेवर मशीन की एक्साईड कम्पनी की सफेद रंग की बैटरी कीमती 12 हजार रुपये को रात्रि मे कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सनावद पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था

तीन आरोपियों से डीजल और अन्य चोरी की सामग्री की जप्त

उक्त कार्यवाही में 9 फरवरी 2023 को पुलिस टीम द्वारा ग्राम सगड़ियाव के पास कच्चे रास्ते पर एक संदिग्ध इण्डिका वाहन को रोका एवं वाहन मे बैठे तीन व्यक्तिंयो को मौके पर पकड़ा गया ।जिसके बाद कार की तलाशी लेने पर कार मे तीन प्लास्टिक की 25-25 लीटर की खाली केन एवं लाल रंग का पाईप मिला । शंका होने पर तीनो व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम आशिफ पिता अंजुम उम्र 35 निवासी सगड़ियाव, जावेद पिता जान मोहम्मद उम्र 35 निवासी सगड़ियाव एवं इख्तियार पिता मुख्तियार उम्र 37 निवासी सगड़ियाव होना बताया गया । जबकि इस दौरान एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था उसका नाम शाहनवाज पिता इस्माईल निवासी सगड़ियाव का होना बताया। उक्त व्यक्तियों से सख्त पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि 6 व 7 फरवरी की दरमियानी रात मे काला पत्थर के पास निर्माणाधीन हाईवे पर खड़ी पोकलेन मशीन के डीजल टेंक का ताला तोड़कर पाईप के माध्यम से चार केन मे डीजल भरा गया ।वही अन्य खड़ी एक मशीन मे से भी बेटरी चुराकर आसिफ की इण्डिका कार मे रखकर ले गये । जिसे आपस मे बटवारा कर लिया। इख्तियार के पास एक केन डीजल तथा जावेद के पास दो केन डीजल तथा आशिफ ने एक केन डीजल एवं शाहनवाज ने एक्साईड की बैटरी का बटवारा किया । जिसके बाद आशिफ से इण्डिका कार, तीन प्लास्टिक की खाली केन एवं लाल रंग का प्लास्टिक का पाईप जो डीजल निकालने मे उपयोग लिया गया । एवं 25 लीटर डीजल पुलिस ने जप्त किया । जावेद से दो 25-25 लीटर प्लास्टिक की केन मे भरा डीजल तथा इख्तियार से एक 25 लीटर की प्लास्टिक कि केन मे भरा डीजल कुल 100 लीटर डीजल कीमती 10 हजार रूपए एवं इण्डिका कार बिना नम्बर की कीमती करीब 80 हजार रूपए की जप्त की गई । तथा तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया । फरार आरोपी शाहनवाज पिता इस्माईल की तलाश गांव सगड़ियाव एवं आसपास करने पर नही मिला। जिसकी तलाश अभी जारी है।

इनका बड़ा योगदान रहा

उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक शिवप्रसाद वर्मा, पप्पु कुशवाह, सुर्यप्रकाश मोर्य, विनोद गौड़, आरक्षक विजय सिसोदिया, सुमित भदोरिया,अजय, योगेश, दिलीप व अन्य का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment