विदेशी शराब के अवैध परिवहन के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई

Indore News :- नवीन तिवारी

विदेशी शराब के अवैध परिवहन के विरूद्ध आबकारी वृत्त बम्बई बाजार में भी प्रभावी कार्रवाई

एक लाख रूपये मूल्य की विदेशी शराब जप्त।

इंदौर के आबकारी वृत बम्बई बाजार में विदेशी शराब के अवैध परिवहन पर कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान एक लाख रूपये मूल्य की विदेशी शराब जप्त की गई।

अपर कलेक्टर तथा प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजेश राठौर के निर्देशन में आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री राजीव मुद्गल के मार्गदर्शन में उक्त कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान रोहित पिता तेर सिंह सिंगार उम्र 22 वर्ष निवासी देवगुराडिया को सुजुकी एक्सिस दो पहिया वाहन से दो पेटी विदेशी मदिरा परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। जप्त वाहन एवं मदिरा का अनुमानित मूल्य एक लाख रूपये है। श्रीमती प्रियंका शर्मा उप निरीक्षक के व्दारा प्रकरण कायम किया गया। मुख्य आरक्षक श्री जगदीश पटेल, आरक्षक श्री मनोज खरे एवं श्री सतेज कोपरगांवकर का भी सराहनीय योगदान रहा। जिले में अवैध रूप से मदिरा विक्रय करने वालो एवं भांग का विक्रय करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

 

#JansamparkMP

#Indore

#NashaMuktBharatAbhiyaan

CM Madhya Pradesh

Leave a Comment