खरगोन – आज गुरुवार भीकनगांव जननायक टंट्या मामा शासकीय महाविद्यालय में मप्र उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना अंतर्गत विद्यार्थियों को अवंती मिल वर्कर्स इन्डस्ट्रीयल को-आपरेटिव सोसायटी,सनावद का औद्यौगिक भ्रमण कराया गया। औद्यौगिक भ्रमण के माध्यम से विद्यार्थियों ने सीखा की कपास से धागा कैसे बनता है?
कपास की पिजाई, धुलाई, रंगाई आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। डॉ. कन्हैयासिंह ने कहा कि यदि हमने इस प्रशिक्षण को अच्छी तरह से सीख लिया तो हम कई प्रकार से आर्थिक रूप से अपने आप को स़क्षम बना सकते है क्योकि दिन-प्रतिदिन हमें कपास से बनी हुई वस्तुओं की आवश्यकता होती है। कार्यक्रम संस्था प्रमुख डॉ. सुनील कुमार के निर्देशन में हुआ। उन्होने कहा कि इस तरह के औद्यौगिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी होते है। श्री लक्ष्मण डावर, दीपक कुमार गुप्ता एवं स्वामी विवेकानंद प्रभारी श्री पीसी निहाले एवं समस्त स्टॉफ के मार्गदर्शन मे दल रवाना हुआ। औद्यौगिक भ्रमण में 43 विद्यार्थी सम्मिलित हुए।