पुरुस्कार वितरण, शिक्षक सम्मान व सहभोज के साथ उत्कृष्ट का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
रतलाम – शा. उत्कृष्ट उ. मा. वि. के 20 वें वार्षिकोत्सव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई के मुख्य आतिथ्य, महापौर श्री प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता एवं निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, समाजसेवी श्री अमृत पटेल के विशिष्ट अतिथि में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े व सांसद प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित थे।
अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन किया गया। संस्था प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत ने अतिथि स्वागत कर शाला के प्रगति प्रतिवेदन का वाचन किया। पुरुस्कार वितरण के पूर्व श्रेष्ठ चयनित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई जिन्हें सभी का प्रोत्साहन व प्रशंसा प्राप्त हुई। गत दिनों आयोजित समस्त प्रतियोगिताओं में यलो हाउस विजेता तथा ब्लू हाउस उपविजेता रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अलग-अलग विधाओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा परूस्कृत किया गया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य श्री कुमावत को उनके उत्कृष्ट कार्यों व विभागीय उपलब्धियों के लिए शिक्षक पालक संघ द्वारा पी.टी.ए. अध्यक्ष श्रीमती हेमा कटारिया के साथ मंचासीन अतिथियों द्वारा शाल, श्रीफल व अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्यो व सौ प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को भी प्रशस्ति पत्र व रजत सिक्का प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पुरुस्कार व सम्मान समारोह के पूर्व छात्र परिषद की अध्यक्ष कु. शीतल जैन व सदस्यों ने अतिथियों को बैज लगाए व संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. पूर्णिमा शर्मा, श्री सुनील कुमार कदम, श्री हरीश रत्नावत, डॉ. ललित मेहता, डॉ. ज्योति चावला, श्री एस.एल. भदौरिया, रीना कोठारी ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। अतिथियों ने विद्यालय व विद्यार्थियों की उपलब्धियों की प्रशंसा कर उत्तरोत्तर प्रगति में सदैव सहभागी होने का आश्वासन प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूर्णिमा शर्मा ने किया तथा प्राचार्य द्वारा आभार व्यक्त किया गया।