![Voice Reader](https://singhamexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://singhamexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://singhamexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://singhamexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
—– Shajapur news
अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2019-20 में स्वीकृत कालापीपल के कन्या सीनियर छात्रावास का स्थानीय विधायक श्री घनश्याम चन्द्रवंशी ने फीता काटकर लोकार्पण किया।
जिला संयाजक श्रीमती मीना मंडलोई ने बताया कि 250 लाख रूपये लागत के इस छात्रावास भवन का निर्माण हाउसिंग बोर्ड द्वारा किया गया हैं। उक्त छात्रावास भवन में 50 छात्राएं निवास करेंगी।
इस अवसर पर नगर परिषद पानखेड़ी अध्यक्षश्री जयप्रकाशअग्रवाल उपाध्यक्ष श्री भगवतसिंह मेवाड़ा, श्री जयप्रकाश, श्री सुरेश परमार, श्री कृपालसिंह मेवाड़ा तथा छात्रावासों के अधीक्षक एवं अधीक्षिकाएं उपस्थित थी।
#Rakesh lashkari
Post Views: 162