व्यापर- रक्षाबंधन के मौके पर बहनों के लिए सोने-चांदी लेने से पहले जानें आज ताज़ा दाम

सोने और चांदी की वायदा कीमतों में आज नरमी दिख रही है. ग्‍लोबल मार्केट में गिरावट की वजह से भारतीय बाजार पर भी आज दबाव दिख रहा है. चांदी की कीमत अभी 58 हजार से ऊपर तो सोने की 52 हजार से ऊपर चल रही है.सोने और चांदी की कीमतों में बृहस्‍पतिवार को बड़ी गिरावट आई है. ग्‍लोबल मार्केट में भाव नीचे आने का असर आज भारतीय वायदा बाजार पर भी दिखा है. रक्षाबंधन के मौके पर आज सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. हालांकि, सोने का भाव अभी 52 हजार के ऊपर ही चल रहा है।

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव आज 175 रुपये गिरकर 52,066 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पहले सोने में ट्रेडिंग की शुरुआत 52,144 रुपये के स्‍तर पर खुलकर हुई, लेकिन मांग में नरमी से जल्‍द भाव नीचे आ गए. सोना अभी अपने पिछले बंद भाव से 0.33 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा है.चांदी की चमक भी घटी सेने की तर्ज पर चांदी की वायदा कीमतों में भी आज बड़ी गिरावट देखी जा रही है।

एमसीएक्‍स पर चांदी का वायदा भाव 434 रुपये गिरकर 58,526 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है. इससे पहले चांदी में कारोबार की शुरुआत 58,437 रुपये के स्‍तर पर खुलकर हुई थी. थोड़ी देर बाद ही इसकी कीमतों में कुछ उछाल दिखने लगा लेकिन फिर भी यह अपने पिछले बंद भाव से 0.74 फीसदी गिरकर कारोबार कर रही है.सोने और चांदी की कीमतों में आज ग्‍लोबल मार्केट में भी दबाव दिख रहा है।

अमेरिकी बाजार में आज सोने का हाजिर भाव 1,784.97 डॉलर प्रति औंस रहा, जो अपने पिछले बंद भाव से 0.38 फीसदी कम है. इसी तरह, चांदी का हाजिर मूल्‍य भी आज घटकर 20.45 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. यह पिछले बंद भाव से 0.69 फीसदी कम है.ग्‍लोबल मार्केट में सोने की कीमत पर अमेरिकी बाजार का खासा असर दिखता है. अमेरिका में जुलाई के महंगाई आंकड़े राहत देने वाले दिख रहे हैं, जिससे यह संभावना है कि निवेशक आगे सोने में खरीदारी करेंगे. कमोडिटी एक्‍सपर्ट अजय केडिया का कहना है कि अगर साल के अंत तक का भाव देखें तो सोना 54 हजार को भी पार कर जाएगा, लेकिन जियो पॉलिटिकल टेंशन की वजह से गिरावट आई तो सोने का भाव 48 हजार तक खिसक जाएगा।

Leave a Comment