शंकरपुर में 2 करोड़ रु. की लागत से बनने वाले विद्युत उपकेन्द्र का उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने किया भूमि पूजन ;- Ujjain news

 

उज्जैन 17 जून। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को शंकरपुर में दो करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहे 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र का भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

उल्लेखनीय है कि शंकरपुर में 33/11 केवी उपकेन्द्र का निर्माण होने से शंकरपुर और माधोपुर के लगभग नौ हजार उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री ओम जैन, श्री विशाल राजौरिया, श्री संजय अग्रवाल एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

शंकरपुर में 2 करोड़ रु. की लागत से बनने वाले विद्युत उपकेन्द्र का उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने किया भूमि पूजन

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने इस अवसर पर कहा कि भगवान महाकाल के आशीर्वाद से उज्जैन शहर में विकास की सौगातों का दौर जारी है। आज शंकरपुर और आसपास के क्षेत्र के रहवासियों को नवीन 33/11 उपकेन्द्र की सौगात मिलने जा रही है। इससे उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा तथा अन्य क्षेत्र के विद्युतीय भार में एकरूपता आ सकेगी। जनता को ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिलेगी। जनता के हित के लिये सरकार अग्रणी भूमिका निभा रही है। यह उपकेन्द्र अगले छह माह में बनकर तैयार हो जायेगा। इसके अलावा इस क्षेत्र में नई पानी की पाईप लाइन भी डाली जायेगी, ताकि लोगों को पेयजल की समस्या से भी निजात मिल सके।

 

पहले यहां बिजली की बहुत समस्या थी। इस वजह से आसपास की कॉलोनियों के निवासियों को तथा उद्योग संचालकों को बहुत परेशानी होती थी, लेकिन शीघ्र ही उनकी समस्या दूर हो जायेगी। उज्जैन में निरन्तर विकास के कार्य हो रहे हैं। नये फोरलेन बनाये जा रहे हैं। आवागमन को सुगम्य बनाया जा रहा है। शंकरपुर क्षेत्र का भी तेज गति से विकास किया जायेगा। उज्जैन में आने वाले समय में बहुत सारे उद्योग स्थापित किये जायेंगे। जनता की सभी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने का प्रयास सरकार करेगी। मंत्री डॉ.यादव ने अपनी ओर से सभी को शुभकामनाएं दी।

विधायक श्री पारस जैन ने इस अवसर पर कहा कि विद्युत उपकेन्द्र बनने से स्थानीय निवासियों को विद्युत सम्बन्धी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में चौतरफा विकास हो रहा है। महाकाल लोक के निर्माण के पश्चात उज्जैन का नाम देश ही नहीं पूरे विश्व में प्रख्यात हुआ है। उन्होंने अपनी ओर से स्थानीय जनता को नये उपकेन्द्र पर बधाई दी।

 

महापौर श्री टटवाल ने इस अवसर पर कहा कि हम सबके लिये अत्यन्त हर्ष का विषय है कि शीघ्र ही शंकरपुर में नवीन विद्युत उपकेन्द्र स्थापित किया जायेगा। सरकार द्वारा निरन्तर शहर के विकास के लिये कार्य किये जा रहे हैं। वर्तमान में केडी गेट मार्ग का चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है। इससे आवागमन में बहुत सुविधा होगी। उक्त मार्ग के दोनों तरफ पाईप लाइन डाली जायेगी। आगे भी निरन्तर विकास के कार्य किये जायेंगे।

कार्यक्रम में सर्वश्री नमित यादव, पर्वतसिंह जाट, हर्षवर्धन कुशवाह, पंकज मिश्रा, प्रभुलाल जाटव, जितेन्द्र कुवाल, स्थानीय पार्षद श्रीमती अनीता गुप्ता, पुरुषोत्तम मालवीय, जानीबाई सतीश राठौर, विद्युत विभाग के कार्यपालन (ग्रामीण) यंत्री अमरेश सेठ, कनिष्ट यंत्री श्रेयांश गुप्ता व नवनीत मिमरोट, सहायक यंत्री गौरव मांझी, सहायक प्रबंधक अविनाश सिंह एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री आनन्द खिची ने किया और आभार प्रदर्शन सहायक यंत्री गौरव मांझी ने किया।

Leave a Comment