श्री बुंदेला रजक समाज की साधारण सभा सम्पन्न indore news

Indore news:-

श्री इंदौर बुंदेला रजक समाज के चुनाव करवाने के लिए चुनाव कराओ समिती कई दिनो से  प्रयासरत थी, इसी कड़ी में आज 11 जून को एक साधारण सभा बुलाई गई थीं, जिसमे सभी समाजजनों को सोशल मीडिया एवं अन्य संसाधनों के द्वारा सूचना भेज आमंत्रित किया गया था…

चुनाव कराओ समिति” द्वारा आज श्री गाडगे बाबा धर्मशाला पर साधारण सभा श्री मुकेश वर्मा रजत की अध्यक्षता में आहूत की गई,


रजक बंधुओ से समाज के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव लड़ने की पूछी मंशा
जिस पर सर्वश्री बबलू बेजोड़ जी, मुकेश वर्मा जी एवं नवीन वर्मा जी को अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़वाने हेतु चर्चा की गई…

सभी समाजजानो ने आगामी तीन माह में हर हाल में चुनाव करवाने की डेड लाइन तय करी गई ।

आगामी चुनाव तक यशवंत लश्करी “भैय्यू दादा ” अध्यक्ष घोषित
चुनाव होने तक श्री बुंदेला रजक समाज की साधारण सभा मे मौजूद सभी समाजजनों द्वारा सर्वसम्मति से समाज का अध्यक्ष श्री यशवंत लश्करी “भैय्यू दादा” को घोषित किया… ✌????


नव नियुक्त अध्यक्ष श्री यशवंत लश्करी जी ने श्री गाडगे बाबा की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर महाकाल को साक्षी मान बुंदेला रजक समाज के चुनाव तय की गई समय सीमा में करवाने की बात कही,

श्री लश्करी का सभी समाज बंधुओं ने पुष्प माला से स्वागत किया…


आज के कार्यक्रम एवं साधारण सभा मे मुख्य रूप से महेश बाथरी (सुखलिया), रामगोपाल लश्करी, जुगलकिशोर लश्करी, दिनेश लश्करी, रवि लश्करी, बबलू बेजोड़, जितेंद्र सोलंकी, मुकेश वर्मा, आनंद बाथम, दिलीप कुमार सोलंकी, दिनेश लश्करी, देवेंद्र बाथम, मनीष बुंदेला, मनीष लश्करी, मिलिंद लश्करी, एवं नवीन वर्मा उपस्थित थे ।

Leave a Comment